सागर/ सागर पुलिस अधीक्षक महोदय विकाश कुमार शाहवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों के साथ-साथ यातायात के पुलिस अधिकारियों को स्थानीय नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत के साथ मिलकर दीपावली त्यौहार के समय बाजारों में होने वाली भीड़भाड़ एवं रोड पर दुकान लगाने से यातायात में आने वाली बाधाओ को दूर करते हुए बाजार व्यवस्था बनाने एवं यातायात सुगम बनाने हेतु निर्देशित किया गया है श्रीमान के निर्देशानुसार बाजार में यातपात उप पुलिस अधीक्षक श्री मयंक सिंह चौहान द्वारा यातायात के बल तथा नगर निगम की टीम के साथ कटरा बाजार में लगातार कार्यवाही की जा रही है जिन दुकान दारो द्वारा अवैध रूप से दुकानें लगाई जा रही हैं उनको समझाइश देकर दुकानों को अंदर लगाने हेतु बताया जा रहा है साथ ही यातायात सुगमता से चले इस हेतु शहर के अंदर चार पहिया वाहनों को कटरा में प्रवेश हेतु डायवर्शन प्लान बनाया गया है गलत पार्किंग पर भी पुलिस नजर रख रही हे सागर पुलिस की सभी से अपील है कृपया धनतेरस , दीपावली के त्यौहार पर बाजार में अधिक भीड़ होने से अनावश्यक वाहन न ले जाए साथ ही किसी भी गलत जगह पार्किंग कर यातायात बाधित न करे व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें।