जिले में जापानी बुखार का टीकाकरण अभियान 27 फरवरी से शुरू होगा। जिला टॉस्क फोर्स बैठक में कलेक्टर दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि इसके लिए स्कूल, शिक्षा, महिला बाल विकास से समन्वय बनाकर शत प्रतिशत टीकाकरण कराएं।
बैठक में कलेक्टर दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि शासन के निर्देशानुसार जापानी बुखार (दिमागी बुखार) के संबंध में जो टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ किया जाना है उसके लिए 27 फरवरी के पूर्व स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग से आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए टीकाकरण की विस्तृत कार्य योजना तैयार करें ।
महिला बाल विकास एवं स्कूल शिक्षा विभाग को अवगत कराएं जिससे कि उक्त विभाग विद्यालयों में एवं आंगनबाड़ियों में जानकारी प्रस्तुत कर सकें और संबंधित टीकाकरण अधिकारी का फोन नंबर भी उपलब्ध कराये। प्रभारी डीपीएम डॉ. रोहित पंत, द्वारा पूर्व बैठक में दिये गये निदेशों का पालन प्रति वेदन प्रस्तुत किया। समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा नोडल अधिकारी द्वारा प्रस्तुत की गई । डॉ. एम.एल.जैन ने जापानी इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) जिला टॉस्क फोर्स बैठक में बताया कि जे.ई टीकाकरण लक्षित समूह 01 वर्ष से 15 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों का कार्ययोजना अनुसार टीकाकरण 27 फरवरी से प्रारंभ किया जायेगा।