झील पेरीफेरी में 5.5 किलोमीटर पाथवे और जिम इक्विपमेंट से स्वास्थ्य जागरूकता को मिलेगा बढ़ावा : कलेक्टर
कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड दीपक आर्य ने लाखा बंजारा झील के कायाकल्प अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने संजय ड्राइव रोड पर झील के मुख्य प्रवेशद्वार से पैदल चलकर मोंगा बधान, गंगा मंदिर और चकराघाट होते हुए दीनदयाल चौक तक लाखा बंजारा झील के प्रगतिरत पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों नवनिर्मित पाथवे, फूड कोर्ट, ओपन एयर थिएटर, म्यूजिकल फाउंटेन, बच्चों के खेल उपकरण सहित बनाये जा रहे चिल्ड्रन प्ले एरिया, लेक साइड गेम्स एरिया, प्लांटर निर्माण और प्लांटेशन कार्य, ओपन जिम इक्विपमेंट इंस्टालेशन कार्य, योगाडेक निर्माण आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा की झील किनारे पेरीफेरी पाथवे और जिम इक्विपमेंट नागरिकों में स्वास्थ्य जागरूकता लाने में सहयोगी बनेंगे। ओपन जिम एरिया को सुंदर व आकर्षक बनायें। झील किनारे प्राकृतिक वातावरण में पाथवे पर सुबह-शाम घूमने आने वाले नागरिकों को ओपन जिम की मदद से एक्सरसाइज करने से स्वास्थ्य में लाभ मिलेगा और इन्हें देखकर अन्य लोग भी जागरूक होंगे।
झील किनारे सुव्यवस्थित पेड़-पौधों से हरे-भरे बगीचों के बीच जगह-जगह बनाये जा रहे नागरिकों की बैठक व्यवस्था सहित अन्य जनउपयोगी स्थल नागरिकों को बेहतर अनुभव करारंगे। कलेक्टर दीपक आर्य ने झील किनारे लगाये गए बच्चों के खेल उपकारणों को सुंदर पेंट कर आकर्षक बनाने के निर्देश दिए एवं अन्य छोटे-मोटे शेष बचे सभी प्रगतिकार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
इस दौरान सागर स्मार्ट सिटी कार्यपालन यंत्री विद्युत अभिषेक सिंह राजपूत, सहायक यंत्री कृष्णा खाड़े, उपयंत्री राघव शर्मा, उपयंत्री गुल्शन देशमुख, उपयंत्री देवेंद्र विश्वकर्मा, पीएमसी एक्सपर्ट सहित निर्माण एंजेंसी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।