
RSS प्रमुख मोहन भागवत का ब्लू टिक वापस लौटा । Twitter ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत के Twitter अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया था। दरअसल इससे पहले Twitter ने शनिवार की सुबह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया था। जिसके बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, संघ के नेता कृष्ण गोपाल समेत कई अन्य संघ कार्यकर्ताओं के Twitter अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया गया था। उपराष्ट्रपति के Twitter अकाउंट से ब्लू टिक हटाए जाने के बाद विवाद काफी बढ़ गया था। जिसके बाद Twitter ने वेंकैया नायडू के अकाउंट का ब्लू-टिक री स्टोर कर दिया था।
अब Twitter ने एक बार फिर अपनी गलती सुधारी है। उसने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, संघ के नेता कृष्ण गोपाल समेत अन्य सभी संघ नेताओं के Twitter अकाउंट पर लगे ब्लू टिक को वापस कर दिया है। मोहन भागवत और कृष्ण गोपाल के अलावा जिन संघ नेताओं के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटाया गया था उनमें सुरेश सोनी, अरुण कुमार और सुरेश जोशी जैसे लोग शामिल थे।
मोहन भागवत का ट्विटर अकाउंट मई 2019 में बना गया था। ट्विटर से ब्लू टिक हटाने का मतलब होता है कि ट्विटर ने उस अकाउंट को अनवेरिफाई कर दिया है। ट्विटर के नियमों के मुताबिक, अकाउंट को चालू रखने के लिए हर छह महीने में लॉग इन करना जरूरी है और प्रोफाइल को अपडेट करना जरूरी है। वहीं वेंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटाने के बाद ट्विटर की ओर से यही सफाई दी गई थी कि वेंकैया नायडू के ट्विटर हैंडल को पिछले छह महीने में लॉग इन नहीं किया गया था।
उपराष्ट्रपति और मोहन भागवत के ट्विटर अकाउंटर से ब्लू टिक हटाए जाने के बाद देश भर में ट्विटर का विरोध शुरू हो गया था। कहा जा रहा था कि केंद्र सरकार भी ट्विटर पर कड़ा एक्शन लेने के मूड में है। जिसके बाद आखिरकार ट्विटर को अपनी गलती सुधारनी पड़ी है।
Read Also-
World Environment Day 2021: जानिए इसका इतिहास,महत्व और इस बार की थीम