चौसा /अरजपुर चौसा प्रखंड के अरजपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 07 में सड़कें गड्ढों और कीचड़ में तब्दील हो गई हैं, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। गंदे पानी में रहना, सड़क पर घरों से निकलने वाला गंदा पानी जामा होने की वजह से ग्रामीणों को गंदे पानी में रहना पड़ता हैं , गंदे पानी में मच्छर पनपते हैं, जिससे मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां खतरा बढ़ जाता है।

मनोहरपुर से भटगामा जीरो माइल को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है।स्कूली बच्चे व ग्रामीण पानी और कीचड़ में घुसकर निकलने को मजबूर हैं। ग्रामीण धर्मराज कुमार, बंटी शर्मा, पुष्पेश कुमार, बैचन मंडल, सुकेश सुमन, ज्योतिष कुमार, मन्नू मंडल, राहुल कुमार, कुलदीप मंडल, विद्यानंद मंडल, सदानंद मंडल, मनोज मंडल, चितरंजन मंडल, कृष्ण कुमार, का कहना है कि कई बार स्कूल की वैन भी इस दलदल भरी सड़क में फस गई तब उसे ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला गया। सड़क की डामर व छोटी गिट्टी पूरी तरह से खत्म हो चुकी, सडक़ में वाहनों के टायर वाली जगह पर गहरी लीखें बन गई हैं जिनमें पैदल, साइकिल या मोटरसाइकिल से चलना बहुत मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा तकलीफ गर्भवती महिलाओं को अस्पताल या बाजार ले जाते वक्त होती है सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय नेताओं प्रतिनिधियों से मांग की है। पर अभी तक किसी भी संबधित अधिकारी या कर्मचारी ने सड़क की सुध नहीं ली।
Mpnews.live के लिए शहंशाह कैफ की रिपोर्ट