गुरुवार को रामभद्राचार्य जी ने सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वालों को चुनौती दे दी.उन्होंने कहां जो सनातन धर्म से टकराएगा उनके सामने में काल बनकर खड़ा हूं। किसी को भी हमारे सनातन धर्म के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है।
छिंदवाड़ा में सनातन पर टिप्पणी करने वालों को रामभद्राचार्य की चुनौती, मां का दूध पिया है, तो मुझसे करें बहस
छिंदवाड़ा में सनातन पर टिप्पणी करने वालों को रामभद्राचार्य की चुनौती, मां का दूध पिया है, तो मुझसे करें बहस। स्वामी जी ने कड़े शब्दों में उदयनिधि, स्वामी प्रसाद मौर्य और चंद्रशेखर को कहां की को सनातन को बीमारी कहते हैं वो खुद आएं मेरे सामने में उन्हें बताऊंगा सनातन बीमारी है या वो खुद बीमार हैं।
उन्होंने कई संतों पर भी सवाल उठाए हैं उन्होंने कहां की संत सिर्फ गद्दी पर बैठना और संत गिरी करना नही है असली संत वो है जो सनातन धर्म के लिए लड़े जब धर्म के ऊपर कोई बात आए तो वो उसे बचाने के लिए टूट पड़े फिर चाहे उसका अंजाम जो भी हो देखा जायेगा।
किसी पार्टी का वक्ता नही हूं में किसी की कृपा से नही हूं में
जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी ने कहां के कुछ लोगों ने सनातन धर्म पर इतने बड़ा बयान दिया किसी भी संत , महात्मा ने एक भी शब्द नही कहां जिसका उन्हे बहुत दुख है। उन्होंने कमलनाथ जी के लिए भी कहां के अगर वो एक शब्द भी इसके लिए बोलते तो मुझे खुशी होती।
यह भी पढ़ें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान- मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना तत्काल आरंभ।