राजीव श्रीवास्तव पूर्व क्षे. वि . वि . कंपनी से सेवा निर्मित हुए
सागर/ मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सागर के लेखा कार्यालय में पदस्थ राजीव कुमार श्रीवास्तव 40 वर्षों की सफलतम सेवा के पश्चात दिनांक 31 जुलाई 2024 को सेवानिवृत हुए वह लेखा कार्यालय में पेंशन शाखा में पदस्थ थे उन्होंने पेंशनरों की समस्याओं का तुरंत निराकरण किया वह अपने मधुर स्वभाव एवं अच्छे होशियार कर्मी के रूप से जाने जाते रहे वह गोपालगंज निवासी स्वर्गीय रतन कुमार श्रीवास्तव वन विभाग के सुपुत्र है उनके विदाई कार्यक्रम में लेखा अधिकारी सी एस सरवटे श्री सुभाष गुप्ता कार्यालय कर्मचारी शालिनी सिंह सीमा घई सूर्यलता पांडे शकील कुरेशी सुनील राम विवेक गौतम नवीन सक्सेना आर आर पाराशर सुनील जैन उनकी पत्नी श्रीमती मंजू श्रीवास्तव सहित उनके परिवारजन उपस्थित रहे इस अवसर पर पेंशनर्स यूनियन ऊर्जा शाखा समिति बिजली कर कर्मचारी अल्प बचत समिति एवं विभिन्न संगठनों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया