QS World University Rankings:-भारत मे पढ़ाई को लेके व हमारे एजुकेशन सिस्टम को लेकर कई बार बहस होती है और लोगों की अपनी अपनी राय है इसको लेके।हाँ हमारे एजुकेशन सिस्टम में तथा हमारे विश्वविद्यालयों को बदलने की जरूरत है लेकिन यह कहना पूरी तरह से गलत है कि हमारा एजुकेशन सिस्टम या हमारे शिक्षण संस्थान पूरी तरह से खराब है।इन्ही शिक्षण संस्थानों की वजह से ही आज दुनिया भर में भारतीय अपना लोहा मनवा रहे हैं और बड़ी बड़ी कंपनियों पर राज कर रहें है।
अब ये सब बातें कहने सुनने में तो अच्छी लगती हैं लेकिन इसका प्रमाण क्या है।दसअसल हर साल की तरह इस वर्ष भी बहुचर्चित व प्रसीद्ध QS World University Rankings घोषित कर दी गयीं है जिसमे भारत के IISc Banglore ने इतिहास रचते हुए अनुसंधान विश्वविद्यालयों की सूची में प्रथम स्थान हासिल किया है इसके साथ ही इसे सूची में IIT Guwahati 41वें स्थान पर है।
भारत के तीन शिक्षण संस्थान टॉप 200 में शामिल
एक और गौरव की बात यह है कि भारत के 3 शिक्षण संस्थानों ने टॉप 200 में जगह पायी है।विश्व के टॉप 200 शिक्षण संस्थानों के अपनी जगह बनाना कोई आसान काम नही।जैसा कि हमने आपको बताया कि टॉप 200 में भारत के तीन संस्थान है जिनमे IIT Bombay लगातार 4 साल से भारत का शीर्ष संस्थान रहा है और इस बार भी इसे सबसे अच्छी 177वीं रैंक मिली है इसके बाद IIT Delhi की 185वीं रैंक हासिल हुई है और अंत मे IISc Banglore 186वीं रैंक के साथ टॉप 200 की सूची में शामिल हुआ है।
बताते चलें कि IIT Madras 255वीं, IIT Kharagpur 280वीं व IIT Guwahati 395वीं रैंक के साथ ग्लोबल 400 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।अमेरिका के Massachusetts Institute of Technology ने लगातार 10वीं बार पहला स्थान कायम करके अपनी बादशाहत को बरकरार रखा।
Read Also-
चीन को संदेश:भारत ने चीनी कंपनी Li-Ning को भारतीय खिलाड़ियों की किट के सौदे से किया बाहर