सागर/ आम जनता को सूचित किया जाता है कि दिनांक 09/09/24 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन श्री मोहन यादव जी का भ्रमण कार्यक्रम बीना जिला सागर में होना प्रस्तावित है जिनकी सुरक्षा व्यवस्था एवं एवं आम जनता के यातायात में सुविधा के दृष्टिकोण से निम्न अनुसार मार्ग परिवर्तन, पार्किंग की व्यवस्था जनता हेतु की गई है जिससे आवागमन में किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
मार्ग परिवर्तन –
जिन वाहनों को खुरई से कुरवाई तरफ जाना है वह खुरई ब्रिज > सर्विस रोड > स्टेशन रोड > सागर ब्रिज > गांधी चौक > झांसी ब्रिज होते हुये कुरवाई की ओर आवागमन कर सकते हैं ।
2:_ खुरई रोड से खिमलासा – भानगढ की ओर जाने वाले यात्री खुरई से ही खिमलासा जाने की सलाह दी जाती है।
3 :_ कुरवाई रोड से खुरई की ओर जाने वाले झांसी ब्रिज> गांधी चौक > सागर ब्रिज > खुरई ब्रिज > सर्विस रोड > खुरई की ओर आवागमन कर सकेगें ।
4:_ कुरवाई से खिमालासा – भानगढ की ओर जाने वाले से किर्रोद बाई – पास से कंजिया भानगढ से आवागमन कर सकेंगे ।
5:_ खिमलासा तरफ से आने वाले वाहन अम्बेडकर तिराहा से डबल फाटक होते हुये बाई पास से कुरवाई तरफ जा सकेगे । आवश्यक सेवाओं को छोड कर शेष सभी बडे वाहन बीना मे प्रवेश वर्जित रहेगा
6:_ खुरई रोड से भोपाल की ओर जाने वाले वाहन , वाया निर्तला से जा सकेगे
7 :_ कुरवाई तरफ से आने वाले वाहन कर्रोद बाई पास से वाया कंजिया से खुरई मालथौन की तरफ जा सकेगें ।
अवरूद्ध मार्ग
गांधी चौक से सर्वोदय चौराहा, अम्बेडकर तिराहा से अंडर ब्रिज से विधायक निवास तथा सर्वोदय से खुरई ब्रिज मंडी मार्ग तक का रास्ता जन सुरक्षा एवं अधिक संख्या में भीड़ होने से अति आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य वाहनों के आवागमन हेतू बाधित रहना सम्भावित है
कार्यक्रम में शामिल होने हेतु पार्किग
माननीय मुख्यमंत्री महोदय के कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आने वाले नागरिकों के लिए निम्न अनुसार पार्किंग व्यवस्था की गई है
1- मोटरसाइकिल पार्किंग – साहू धर्मशाला के सामने
बस एवं चार पहिया वाहन पार्किंग
2- खुरई रोड हेतु 🅿️ – खुरई ब्रिज के प्रारंभ स्थान पर सवारी उतार कर ब्रिज के सर्विस रोड से स्टेशन रोड पर गोमती स्कूल के सामने P10 मे पार्क करेगें एवं सीएम राइज की मोड पर पार्किंग P12 पर पार्क करेंगे
3- खिमलासा से आने वाले वाहन हेतु 🅿️– बस स्टैंड पर सवारी उतार कर बस स्टैंड के सामने पार्किंग – P3 पर एव गर्ल्स कालेज ग्राउंड P5, सरस्वती स्कूल P6 – पर पार्क करेगें ।
4- कुरवाई एवं देहरी रोड से आने वाले वाहन हेतु 🅿️ कटरा मंदिर के सामने सवारी उतार कर, किर्रोद बाई पास पर P1 में एवं मोतीचूर नदी के पास P2 एवं कटरा मंदिर के पास पार्किंग P 4, मे पार्क कर सकेंगे
नक्शा मे दर्शित रंगों का विवरण
- P8 पुलिस एवं प्रशासन पार्किंग ,
- P9 चार पहिया एवं मोटरसाईकल पार्किंग
- P7 चार पहिया एवं मोटरसाईकल पार्किंग
- P11चार पहिया एवं मोटरसाईकल पार्किंग
हरा रंग – आमजनता के आने जाने का रास्ता हरे रंग से दर्शाया गया है ।
केसरिया रंग – अत्यधिक भीड एवं व्ही आई पी का रूट होने से चार पहिया एवं भारी वाहनों हेतु उक्त मार्ग बाधित रहने की संभावना है ।
अतः आप सभी से वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने हेतु अनुरोध किया जाता है