चौरई विधानसभा में हर दिन बीतने के साथ रोचक स्थिति बनती जा रही है। दरअसल जिले में कांग्रेस एवं भाजपा प्रत्याशी घोषित किए जाने के साथ ही सबसे अधिक बगावत की गूंज चौरई में सुनाई दे रही है। कांग्रेस द्वारा वर्तमान विधायक सुजीत सिंह चौधरी को दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेस के युवा नेता नीरज बंटी पटेल ने खुली बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। साथ ही वे 27 अक्टूबर को नामांकन रैली के साथ अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे। बताया यह भी जा रहा है, कि हाल ही में बंटी पटेल की पूर्व सीएम कमलनाथ से मुलाकात भी हुई, एवं विस्तार से चर्चा की गई।
Read more- कुंभकरण और मेघनाद का हुआ वध, आज होगा रावण का दहन
बताया जा रहा है कि मुलाकात में बंटी पटेल ने कहा कि वे जीत के बाद ही श्री नाथ से आशीर्वाद लेने आएंगे। जिससे स्पष्ट है कि बंटी पटेल अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चौरई के चुनावी मैदान में नजरआएंगे। उन्हें कांग्रेस नेताओं द्वारा मनाने का भी प्रयास किया गया, लेकिन वे चुनाव लड़ने पर अडिग है। जिससे कहा जा सकता है कि चौरई में उन्हें मिलाकर त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति अभी से ही बन गई है।
वहीं भाजपा से पूर्व विधायक रमेश दुबे की टिकट काटकर जिपं सदस्य रहे लखन वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। जिसका दुबे समर्थकों ने पुरजोर विरोध किया साथ ही जिला भाजपा कार्यालय आकर हजारों कार्यकर्ताओं ने विरोध कर अपने इस्तीफे की भी पेशकश कर दी। वहीं इसके बाद चौरई के अन्नपूर्णा लॉन में भी समर्थकों ने दुबेजी से निर्दलीय चुनाव लड़ने का दबाव बनाया।
अब उनके समर्थकों और चौरई की जनता द्वारा भी दुबेजी पर चुनाव लड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि श्री दुबे के पुत्र का उन पर चुनाव लड़ने का पूरा दबाव है। हालाकि दुबेजी पार्टी लाईन के विपरीत जाकर चुनाव लड़ेंगे, फिल्हाल अभितक इस बारे में पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबेजी की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिली है लेकिन पूर्व में उन्होंने प्रेस वार्ता में ये जरूर कहां था की वे अपने समर्थक और चौरई की जनता जो उन्हें कहेंगे वो उसको जरूर मानेंगे।
Read more- छिन्दवाड़ा की पातालकोट एक्सप्रेसट्रेन में आगरा के पास धमाके के साथलगी आग