7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर, पुलिस ने निकाला नगर में फ्लैग मार्च !
रिपोर्टर अलकेश धुर्वे
एमपी न्यूज लाइव
दामजीपुरा (बैतूल):- लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मोहदा पुलिस और सुरक्षा बल टीम द्वारा साप्ताहिक बाजार शनिवार को में फ्लैग मार्च निकाला गया। जो दामजीपुरा पुलिस चौकी परिसर से लेकर मुख्य बस स्टैंड बाजार चौक होते हुए होते हुए पुरे ग्राम में यह फ्लैग मार्च पहुंचा। आपको बता दे की
फ्लेग मार्च 7 मई को होने जा रहे लोक सभा चुनाव में शाति कायम रहे। इसलिए पुलिस द्वारा फ्लेग मार्च
50 जवान के द्वारा निकाला
गया।
थाना प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए बल की आमद मोहदा शासन द्वारा की गई है