
थाना सिविल लाईन हरदा में दिनांक 30.06.25 को फरियादी भागीरथ पिता नाथूराम मालवीय उम्र 68 साल निवासी कोलवा जिला हरदा द्वारा रिपोर्ट किया कि हनुमान मंदिर ग्राम नहाडिया से कोई अज्ञात आरोपी द्वारा मंदिर के अंदर से 01 माईक की मशीन, गैस टंकी, चूल्हा, इलैक्ट्रिक वायर कीमती 50,000 रूपये चोरी करके ले गया है। जिस पर थाना सिविल लाईन हरदा पर अपराध क्रमांक 239/25 चारा 331(4),305 (ए) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनव चौकसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आर.डी प्रजापति एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्रीमति अर्चना शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन हरदा श्री संतोष सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाईन हरदा से टीम का गठन किया गया जो टीम के द्वारा लगातार अज्ञात आरोपी एवं चोरी गया मनुका की पतारसी कर आरोपीगण १. साबल उर्फ सावरी उर्फ रोहित पिता रामनिवास काजले उम्र 19 साल जाति कोरकू निवासी ग्राम कायागांव। 2. राकेश मोरे पिता जगदीश मोरे उम्र 32 साल जाति कोरकू निवासी ग्राम कायागांव गिरफ्तार किया गया एवं चोरी गया मधुका 01 माईक की मशीन, गैस टंकी, चूल्हा, इलैक्ट्रिक वायर कीमती 50,000 रुपये जप्त कर आरोपीगण को माननीय न्यायालय हरदा पेश किया गया। माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपीगण को जिला जेल निरूद्ध किया गया।
आरोपीगण 1. साबल उर्फ साबरी उर्फ रोहित पिता रामनिवास काजले उम्र 19 साल जाति कोरकू
निवासी ग्राम कायागांव।
- राकेश मोरे पिता जगदीश मोरे उम्र 32 साल जाति कोरकू निवासी ग्राम कायागांव।
सामग्री 01 माईक की मशीन, गैस टंकी, चूल्हा, इलैक्ट्रिक वायर कीमती 50,000 रूपये महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, उप निरिक्षक सीताराम पटेल, उप निरिक्षक गंगाराम सल्लाम, उप निरिक्षक मनोज दुबे, प्रधान आरक्षक 38 प्रवीण रघुवंशी, प्रधान आरक्षक 217 करण साहू, प्रधान आरक्षक आर. 21 दुर्गेश सेंगर, प्रधान आरक्षक 339 विमलेश अहिरवार, 75 आरक्षक प्रदीप मालवीय, आरक्षक 206 उमेश पवार, आरक्षक 301 सुनील शर्मा थाना स्टाफ सिविल लाईन हरदा की रही।