जिला अस्पताल में डिलीवरी के लिए 5 हजार की उगाही, परिजनों का हंगामा, पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुँचे
बैतूल। जिला अस्पताल बैतूल में डिलीवरी के नाम पर 5 हजार रुपये वसूली का मामला सामने आने के बाद गुरुवार शाम अस्पताल परिसर में हंगामा मच गया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर पर नारेबाजी करते हुए घूसखोरी का आरोप लगाया।
सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डॉ. जगदीश घोरे, आईएमओ डॉ. रानू वर्मा सहित अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुँचे और लोगों को समझाइश दी। परिजनों को मामले की जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
5000 रुपये देने के बाद ही हुआ ऑपरेशन!
ग्राम अंधेरबावड़ी, आठनेर निवासी जयदेव सेलूकर ने बताया कि 29 जून को उनकी पत्नी संगीता सेलूकर को प्रसव के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। दो दिन तक ऑपरेशन नहीं किया गया और ऑपरेशन के नाम पर रुपये माँगे गए। मजबूरी में 5000 रुपये देने के बाद ही सीजर ऑपरेशन किया गया।
परिजनों ने डॉ. वंदना धाकड़ पर पैसे लेने का आरोप लगाया है और दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई की माँग की है।
“जांच कर कार्रवाई करेंगे”
इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. जगदीश घोरे ने कहा:
“सीजर ऑपरेशन के नाम पर 5 हजार रुपये लिए जाने की शिकायत मिली है। पूरे मामले की जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखेंगे।