प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने व्यस्त शेड्यूल के बाद भी बच्चों से मिलने का मौका नहीं छोड़ते। भोले-भाले बच्चों के साथ वह भी किसी छोटे बच्चे की खेलते हैं। बच्चों के साथ जुड़ाव का बेहद प्यारा वीडियो पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
वीडियो की शुरुआत में नरेंद्र मोदी दो बच्चों के कान पकड़े दिख रहे हैं। वे दोनों का सिर एक-दूसरे से टकराते हैं। इसके बाद वह सिक्का की मदद से उन्हें जादू दिखाते हैं। पीएम सिक्का अपने माथे पर रखते हैं और चिपका लेते हैं। इसके बाद हाथ से अपने सिर के पिछले हिस्से को हल्के से ठोकते हैं, जिससे सिक्का उनके दूसरे हाथ में गिरता है।
वीडियो को एक घंटे में मिले करीब छह लाख व्यू
इसके बाद पीएम मोदी वही जादू बच्चों के साथ करते हैं। पीएम पहले छोटी बच्ची के माथे पर सिक्का रखते हैं और हल्का दबाते हैं मानों चिपकाने की कोशिश कर रहे हों। इसी दौरान वह सिक्के को हाथ में छिपा लेते हैं। वह बच्ची को कहते हैं कि सिर के पिछले हिस्से को हाथ से ठोको। बच्ची ऐसा करती है, लेकिन सिक्का नहीं गिरता। इसी तरह वह छोटे बच्चे के साथ भी करते हैं। बाद में वह सिक्का बच्चे को दे देते हैं। इस वीडियो को पोस्ट किए जाने के शुरुआती एक घंटे में करीब छह लाख व्यू मिले हैं।
Read more – मोदी सरकार दे रही है 6000 रुपये, करना होगा ये काम, जानें किसे मिलेगा इसका लाभ