
भारत मे कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश मे तांडव मचाया है।कोई ऐसा राज्य कोई ऐसा जिला नही जहां कोरोना ने अपना कहर न बरपाया हो।ऐसे में भारत को भविष्य में कोरोना के किसी भी खतरे से निपटने के लिए जल्द से जल्द अपने लोगों का वैक्सीनेशन करना होगा क्योंकि कोरोना को हराना है तो एक मात्र हथियार वैक्सीन ही है।इसी के चलते PM Modi ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कई एहम और बड़े ऐलान किये साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति में भी बड़े बदलाव किए।
भारत एक बहुत बड़ी जनसंख्या वाला देश है ऐसे में भारत मे ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन होना न सिर्फ भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए लाभदायक है।शुरुवात में भारत मे बहुत तेजी से वैक्सीनेशन हुआ लेकिन दूसरी लहर व अन्य कुछ कारणों की वजह से भारत मे वैक्सीनेशन थोड़ा धीमे हो गया।इसके कुछ प्रमुख कारण थे केंद्र और राज्य सरकारों के बीच वैक्सीन के दाम व संख्या को लेके मतभेद।अब इन सब पर विराम लगते हुए और भारत मे वैक्सीनेशन को और तेज गति से बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने अपनी वैक्सीन नीति में बड़े बदलाव किए है जिससे निश्चित ही भारत मे वैक्सीनेशन की गति में सुधार आएगा।
क्या है केंद्र की नई वैक्सीन नीति?
PM Modi ने केंद्र सरकार की नई वैक्सीन नीति का ऐलान किया।PM Modi ने केन्द्रीकृत वैक्सीन अभियान का ऐलान करते हुए बताया कि वैक्सीन राज्यों को मुफ्त में दी जाएगी।केंद्र सरकार 75 फीसदी वैक्सीन राज्य सरकारों को मुफ्त में देगी और 25 फीसदी वैक्सीन निजी अस्पतालों को बेची जाएगी।अब इस नीति के तहत 18 साल से ऊपर सभी के लिए केंद्र सरकार मुफ्त टीका राज्यों को देगी।यह नयी नीति 21 जून से लागू हो जाएगी।PM Modi ने निजी अस्पतालों के लिए भी कई नियम बताए जैसे कि निजी अस्पताल वैक्सीन लगवाने के सर्विस चार्ज के तौर पर अधिकतम 150 रुपये ही वसूल कर सकते हैं।
और क्या बड़े ऐलान किये PM Modi ने?
वैक्सीन नीति में बदलाव के अलावा PM Modi ने गरीब कल्याण अन्न योजना को भी दीवाली तक आगे बढ़ाने का ऐलान किया है।PM Modi ने इसके साथ ही ये भी बताया कि आने वाले समय मे वैक्सीन की सप्लाई और बढ़ जाएगी।
Read Also-
Bitcoin को लेके दुनिया के सबसे खतरनाक हैकर ग्रुप Anonymous ने Elon Musk को दी धमकी