सागर /खेल परिसर में आयोजित की जा रही जिला स्तरीय सीनियर हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के हॉकी खिलाड़ियों ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ ली I जो जिला हॉकी संघ एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ली गई साथ ही खेल परिसर में उपस्थित सभी खेल प्रेमियों एवं प्रतियोगिता देखने आये दर्शको ने भी मतदान करने की शपथ ली। मतदान शपथ जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप अबिद्रा द्वारा दिलाई गयी।
शपथ कार्यक्रम के अवसर पर जिला हॉकी संघ के सचिव मकसूद खान, एड. वीनूराणा, जिला मलखम्ब संघ अध्यक्ष मोहित भल्ला, पूर्व हॉकी खिलाड़ी हेमन्त दुबे, फारूख खान, अशरफ खान, अजय रैकवार, ज्ञानचंद्र जैन, संदीप खरे, गोपीलाल यादव, शहादत खान, अबरार खान, आजम खान, जहूर खान, शमीउल्लाह, सैयद मजाज अली एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्षक उपस्थित रहे।
BREAKING NEWS
उपमुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल से महापौर श्रीमती संगीता तिवारी मिली गिरधारीपुरम की सड़क को लेकरराष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फार यूनिटी का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149 वी जन्म जयंती मनाई गयीयातायात व्यवस्था में करें सहयोग सागर पुलिस की जनता एवं दुकानदारो से अपील यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों एवं अतिक्रमण कर रोड पर दुकान लगाने वालों के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाईसागर पुलिस -धनतेरस एवं दीपावली पर्व को दृष्टिगत् रखते हुये दिनांक- 29/10/24 से 30/10/24 तक सागर नगर (कटरा क्षेत्र) में प्रातः 08-00 बजे से रात्रि 22-00 बजे तक आमजन को इस अवधि में सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु सभी तीन पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों का कटरा क्षेत्र में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।भोपाल रेल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों के साथ रेल प्रबंधक एवं अधिकारियों की संपन्न हुई संयुक्त बैठक l
Contact us
Download App
Follow us on
© 2024 Copyrights Reserved | Mp News | Hosted by Webmitr Digital Services Pvt. Ltd.