लौआलगान, चौसा: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर चौसा प्रखंड स्थित अमृतांशु पब्लिक स्कूल परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आगत अतिथियों ने पौधे लगाकर हरियाली का संदेश दिया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में साहित्यकार एवं पर्यावरणविद संजय कुमार सुमन ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा, “प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाने चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए।”प्रो. विष्णुदेव प्रसाद सिंह ‘शास्त्री‘ ने भी पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि यदि हर व्यक्ति पांच पौधे लगाए, तो पृथ्वी पर करोड़ों वृक्ष तैयार हो सकते हैं।
संस्थान के निदेशक सुनील अमृतांशु ने बताया कि स्कूल परिसर में इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य छात्रों और स्थानीय लोगों को पौधरोपण के प्रति जागरूक करना था। वरिष्ठ पत्रकार विनोद आशीष ने कहा कि पौधे केवल पर्यावरण ही नहीं, बल्कि मानव जीवन के लिए भी अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि पौधे ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, वातावरण को स्वच्छ रखते हैं और औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं।
इस अवसर पर पूर्व मुखिया शशिभूषण सिंह, अधिवक्ता विनोद आज़ाद, कांग्रेस नेता शंभू प्रसाद सिंह, शिक्षक रंजीत कुमार सिन्हा, युवा समाजसेवी राहुल कुमार यादव, कैलाश यादव, मनोज शर्मा, अजय कुमार खुशबू, टैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी ने पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।