अलौली प्रखंड अंतर्गत सिहारी गांव में पायनियर 27पी37 धान का फसल प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों किसान पदाधिकारी एवं किसान मौजूद दिखे। कार्यक्रम में मौजूद कंपनी के जिला स्तरीय अधिकारी अंजनी कुमार ने 27 पी 37 धान की बाली एवं वजन अन्य धान की तुलना में अधिक दोनों को किसानों को दिखाया गया। साथ ही 27 पी 37 अन्य धान से एक एकड़ में चार क्विंटल अधिक पैदावार हुआ। कार्यक्रम में मौजूद किस बंद होने 27 पी 37 धान के उपज एवं गुण को देखकर किसानों ने माना कि बिल्कुल डंके की चोट पर पायनियर जैसा कोई नहीं है। धान की फसल में खाने वाले रोगों के समस्या के निदान के बारे में कंपनी के अधिकारी ने किसानों को जानकारी दी, साथ ही धान काटने के बाद मध्य एवं पछेती बुआई के लिए उत्तम पायनियर बीज पी 3526 की विशेषता बताते हुए 3526 लगाने की सलाह दी ।

ईस मक्के की खासियत यह है कि एक समान वजनी भुट्टे, ज्यादा घना लगने की क्षमता एवं तेज हवा में गिरने की प्रति सहनशील, प्रति भुट्टे की अधिक दाने की संख्या साथ ही मुंह बंद मक्का होता है। जिसमें कि किसानों को पी3526 बीज लगाने से अधिक उपज मिलता है। किस कार्यक्रम में उपस्थित कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि चंदन कुमार राहुल कुमार राजीव कुमार, सहित सैकड़ो किसान मौजूद थे। इस फसल प्रदर्शनी कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी किसानों ने कंपनी कि सराहना की एवं आगे भी इस तरह के कार्यक्रम को करने की मांग की।
शहंशाह कैफ की रिपोर्ट