मधेपुरा:- फुलौत ओपी को थाना के रूप में अपग्रेड किया गया है। ओपी के अपग्रेड होकर थाना बनने से जहां थाना पहुंचने वाले पीड़ितों एवं फरियादियों को बढ़े सुविधा का लाभ मिलेगा। वहीं बेहतर पुलिसिंग एवं क्राइम कंट्रोल के हिसाब से भी लोगों को सुविधाएं मिलेगी। अब तक टैग थाना से प्राथमिकी दर्ज होने की समस्या से भी पुलिस पदाधिकारियों को छुटकारा मिलेगा। इस संबंध में SDO अभिनाश कुमार ने कहा कि प्रखंड के ओपी फुलौत अपग्रेड होकर थाना बन गया है। थाना के अपग्रेड होने से उसे अपना वित्तीय पावर मिलेगा एवं ऑनलाइन दर्ज प्राथमिकी में पहले ओपी नहीं दिखता था जबकि अब थाना दिखने लगेगा। वहीं अब थाना में ही प्राथमिकी दर्ज होने से लोगों को सुविधा होगी ।
आज रविवार को SDO अभिनाश कुमार द्वारा थाना का विधिवत रूप से उद्धघाटन किया गया।। इस मौके पर पूरे थाना परिसर को बैलून और फूल से सजाया गया। इस मौके पर जिला परिषद अनिकेत कुमार मेहता, पूर्व मुखिया गणेश पंडित फुलौत थाना अध्यक्ष शिशुपाल राम दास सहित गई ग्रामीण और पुलिस बल मौजूद दिखे।
बता दें कि फुलौत में ओपी परिसर का निर्माण 1992 ईस्वी में किया गया था, और 25/02/2024 को ये ओपी से हटाकर थाना बनाया गया।