Pranam Purnea Rally: जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव ने शनिवार को पूर्णिया में विशाल रैली आयोजित की थी. इस रैली में पप्पू यादव ने केंद्र और राज्य सरकार को जमकर कोसा.
- पूर्णिया: जिले के रंगभूमि मैदान में ‘जाप’ प्रमुख पप्पू यादव ने शनिवार को ‘प्रणाम पूर्णिया’ महारैली आयोजित की. इस रैली में पप्पू यादव अपनी ताकत दिखाई. इस दौरान पप्पू यादव ने खुले शब्दों में कह दिया है कि वह मर मिट जाएंगे, लेकिन पूर्णिया से नहीं हटेंगे. पूर्णिया की सीट से महागठबंधन अगर अपना उम्मीदवार उतारता है तो वह हरगिज समझौता नहीं करेंगे और पूर्णिया से ही उम्मीदवारी पेश करेंगे. वहीं, आगे पप्पू यादव ने केंद्र और राज्य सरकार को भी जमकर कोसा.
- पप्पू यादव ने अपने एजेंडे को लोगों के सामने रखा. इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार, अफसरशाही, पलायन, भूमि विवाद के मामले पर बोलते हुए कहा कि उनके सांसद बनते ही 5 महीने के भीतर इनका समाधान निकालेंगे या फिर छठे महीने रिजाइन दे देंगे. वहीं, आगे पीएम और सीएम से उन्होंने कई सवाल पूछे. देश के 84 करोड़ लोगों को 5 किलो अनाज के भरोसे क्यों रखा गया है ? यह व्यवस्था कब सुधरेगी? सीमांचल और कोसी की गरीबी कब मिटेगी? बाढ़ का अभिशाप कब खत्म होगा? सीमांचल के लोग कब तक गरीबी में जिएंगे ?
- आगे उन्होंने कहा कि उनकी दिली इच्छा है कि वे महागठबंधन से चुनाव लड़ें, लेकिन इसके लिए वे पूर्णिया की सीट से समझौता हरगिज नहीं करेंगे. मरना पसंद होगा, लेकिन पूर्णिया को छोड़ना पसंद नहीं होगा.
#Pranampurnea #प्रणाम_पूर्णियां_रैली #Pappuyadav
Location – Bihar
Report – Gulfraz Sheikh Bureau Chief Madehpura ( मधेपुरा )