BSF Captures Drone In Sri Ganganagar : श्रीकरणपुर/श्रीगंगानगर गांव नग्गी व 14 एस माझीवाला के मध्य भारतीय सीमा क्षेत्र में करीब एक किलोमीटर अंदर खेत में गुरुवार दोपहर एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। मादक पदार्थं तस्करी की आशंका में बीएसएफ की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
BSF Captures Drone In Sri Ganganagar : श्रीकरणपुर/श्रीगंगानगर। गांव नग्गी व 14 एस माझीवाला के मध्य भारतीय सीमा क्षेत्र में करीब एक किलोमीटर अंदर खेत में गुरुवार दोपहर एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। मादक पदार्थं तस्करी की आशंका में बीएसएफ की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ड्रोन में 11 कैमरे लगे हैं, जिसे इलाके की रैकी के लिए भेजने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात सीमा क्षेत्र में ड्रोन की दो पंखुडिय़ां होने की सूचना मिली थी।
5.3 किलो हेरोइन पकड़ी
गुरुवार सुबह करीब सात बजे बीएसएफ के उपसमादेष्टा राकेश मीणा के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान खेत में सामान पड़ा होने की सूचना पर दोपहर को बीएसएफ जवानों ने ड्रोन बरामद कर लिया।बीएसएफ की ओर से इस ड्रोन की जांच कराई जाएगी।
Read more – सोशल फाउंडेशन द्वारा आज प्रतिभाओं को समानित किया गया