लेडदाघाट मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटा
हादसा बीती रात 3 से 4 बजे के बीच
Ledda Ghat Betul:-नरसिंहपुर से बुरहानपुर जा रहा गेहूं से भरा ट्रक पलटा बाल बाल बची कंडक्टर ड्राइवर की जान मोहदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेडदाघाट के मोड़ पर गेहूं से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है की यह हादसा बीती रात लगभग 3 से 4 बजे की है ट्रक के पलटने से उसमें लदे गेहूं के बोरे इधर-उधर बिखर गए और गेहूं फैल गया। जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर से बुरहानपुर जा रहा गेहूं से भरा ट्रक गाडी न एमपी 09 एच एच 6912 है नियंत्रित होकर पलट गया स्थिति को देखकर कंडक्टर ड्राइवर ने अपनी जान बचाई मुकेश काजले की जानकारी के अनुसार रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटते ही उसमें लदे बोरे गिर गए और गेहूं बिखर गए ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई ड्राइवर को हल्की चोट भी!