चौरई । प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव जी के निर्देशानुसार शुक्रवार को नगर के एसडीएम कार्यालय में चौरई क्षेत्र के विभिन्न थाना के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के परिसिमन को लेकर बैठक आयोजित हुई जिसमें विधायक सुजीत चौधरी जी एवं पूर्व विधायक पं रमेश दुबे जी शामिल हुए ।

बैठक में पूर्व विधायक श्री दुबे ने कहा की विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में ग्राम हिवरखेड़ी और खमारपानी में पुलिस चौकी संचालित है जिन्हे पृथक कर नया थाना क्षेत्र बनाया जाए और ग्राम सांख और लोहांगी को नवीन पुलिस चौकी बनाया जाए साथ ही चौरई थाना अंतर्गत ज्यादा दूरी के ग्रामों को संबंधित नजदीकी थाने में जोड़ने की बात कही साथ ही श्री दुबे ने बिछुआ क्षेत्र के ग्राम चकारा को सौंसर से हटाकर बिछुआ में जोड़ने का प्रस्ताव भी रखा । बैठक में परिसीमन को लेकर अन्य विचार भी रखे गए ।
बैठक में एसडीएम श्री प्रभात मिश्रा, जनपद अध्यक्ष सरोज राधेश्याम रघुवंशी, नपा अध्यक्ष पूर्णिमा जैन,महेंद्र वर्मा समेत समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Read More – “साहित्य और पत्रकारिता के सामने चुनौतियाँ” विषय पर एक विचार गोष्ठी संपन्न