पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता द्वारा थाना बैढ़न के अप.क्र. 1159/23 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि में फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली शिव कुमार वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक विध्यंनगर पी.एस. परस्ते द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुधेश तिवारी को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के पालन में थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी टीम को एक आरोपी की गिरफ्तारी करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।
◆ घटना का विवरण ◆
फरियादी संजय जायसवाल पिता ललित कुमार जायसवाल निवासी खटाई थाना गढ़वा के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली के कार्यालय में 29.03.23 को शिकायत आवेदन पत्र दिया कि ग्राम झपरहवा की आराजी क्र. 76/1 रकवा 13.67 हेक्टेयर वंशीलाल मल्लाह के नाम अभिलेख दर्ज थी जिसे अरूण विश्वकर्मा के द्वारा तत्कालीन हल्का पटवारी उदितनारायण शर्मा हल्का पटवारी झपरहवा खम्हरिया से साठगांठ करके भूमिस्वामी वंशीलाल मल्लाह का वारिश बताकर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कराकर राकेश मल्लाह नामक व्यक्ति के नाम पर उक्त भूमि को नामांतरण करवाकर मुझे 15 एकड़ भूमि तथा 15 एकड़ भूमि मेरी पत्नी राजकुमारी जायसवाल को 40 लाख रूपये में बिक्रय कर दिया है। आवेदन पत्र की जांच के दौरान पाया गया कि अरूण विश्वकर्मा निवासी झपरहवा चौकी बगदरा व सीताराम विश्वकर्मा पिता रामदीन विश्वकर्मा निवासी हरमा थाना गढ़वा, राकेश मल्लाह के द्वारा तत्कालीन हल्का पटवारी झपरहवा (खम्हरिया) उदित नारायण शर्मा से साठगांठ करके भूमिस्वामी वंशीलाल मल्लाह का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र व अन्य फर्जी दस्तावेज तैयार कर आराजी क्र. 76/1 रकवा 13.67 हेक्टेयर को राकेश मल्लाह नामक व्यक्ति को भूमि स्वामी वंशीलाल मल्लाह का लड़का बताकर हल्का पटवारी उदितनारायण शर्मा के द्वारा फर्जी वारिसाना नामांतरण किया गया जो वारिसाना नामांतरण आदेश का हवाला नामांतरण के समय दिया गया था वह नामांतरण आदेश रामसिंह गोड़ के बटनवारे का पाया गया तथा जो आदेश कम्प्यूटर में अपलोड किया जाना था उस आदेश के स्थान पर हल्का पटवारी के द्वारा अपनी आईडी से कोरा कागज अपलोड किया जाकर फर्जी भूमिस्वामी राकेश मल्लाह के नाम नामांतरण किया जाना व दिनांक 01.06.2022 को 30 एकड़ भूमि को 40 लाख रूपए में संजय जायसवाल एवं उसकी पत्नी राजकुमारी जायसवाल के नाम रजिस्ट्री कराया जाना उप पंजीयक कार्यालय सिंगरौली में पाये जाने से थाना बैढ़न में अप.क्र. 1159/23 धारा 420,467,468,471,420 बी भादवि आरोपीगण 01. उदित नारायण शर्मा तत्कालीन हल्का पटवारी झपरहवा खम्हरिया निवासी बड़ा गांव थाना अमिलिया जिला सीधी 02. अरूण विश्वकर्मा पिता मुन्ना विश्वकर्मा निवासी झपरहवा थाना गढ़वा 03. सीताराम पिता रामदीन विश्वकर्मा निवासी हरमा 04.राकेश मल्लाह 05 गुलाब प्रसाद जायसवाल पिता कैलाश प्रसाद जायसवाल निवासी बड़कुड़ थाना चितरंगी जिला सिंगरौली के विरूद्ध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया,दौरान विवेचना आरोपी सीताराम विश्वकर्मा पिता स्व. रामदीन विश्वकर्मा निवासी हरमा थाना गढ़वा जिला सिंगरौली (म.प्र.) को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही मे विशेष योगदानः- निरीक्षक सुधेश तिवारी, प्रधान आरक्षक 242 सूर्यभान साकेत, प्रधान आरक्षक 249 लक्ष्मीकांत साहू, आरक्षक नारेन्द्र सिंह, आरक्षक संजू धुर्वे, टुम्मन पन्द्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।