आषाढ़ महीने के तीसरे मंगलवार को हनुमान मंदिरों में श्रृद्धालुओं की उमड़ी भीड़ परेड मंदिर में हनुमान जी का विशेष श्रृंगार कर छप्पन भोग किए गए अर्पित, 50 फीट ऊंची ध्वज पताका फहराई
सागर/ आषाढ़ महीने के तीसरे मंगलवार को श्रद्धालु पवनसुत की भक्ति में लीन रहे। मंदिरों में सुबह से देर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर दादा दरबार मंदिर, चकराघाट, बालाजी धाम, कठवापुल हनुमान मंदिर, श्री राम दरबार मंदिर, गढ़पहरा, और पहलवान बब्बा मंदिर समेत अन्य मंदिरों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। आरती के बाद भगवान को भोग लगाया गया। साथ ही अंजनीलला को भक्तों ने ध्वज भी अर्पित किए। मंगलवार को शहर के परेड मंदिर में दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रही। मंदिर में बजरंगबली का पूजन-अभिषेक करने के बाद महाआरती की गई। इस दौरान हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ के अलावा 56 भोग अर्पित किए गए। साथ ही 50 फीट ऊंची ध्वज पताका भी मंदिर पर अर्पित की गई। भक्तों ने भी भगवान हनुमान जी के लिए सिंदूर चोला अर्पित करते हुए प्रार्थना की। गढ़पहरा धाम में लगा मेला तीसरे मंगलवार से शहर के प्रसिद्ध गढ़पहरा हनुमानजी के मंदिर में मेला भी लगा हुआ है। जहां भक्तों ने अंजनीपुत्र के दर्शनों के बाद जमकर मौज-मस्ती की। मंदिरों में श्री हनुमानजी का विशेष शृंगार भी किया गया। शहर के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में उनके अलग-अलग तरह से शृंगार करते हुए शाम महाआरती की गई।