अयोध्या पहुँचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य को देखा रामलला का दर्शन भी किया।सांसद मनोज तिवारी ने कहा। राम मंदिर को भारत की संस्कृति का मंदिर बताया , 500 वर्षो तक सनातन को कुचला गया।अब मंदिर का निर्माण भी हो रहा है आगे आगे देखिए और क्या होता है।
राहुल गांधी, अखिलेश यादव , अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए बिना नाम लिए उन्हें रावण की संज्ञा दी. रावण ज्ञानी था।यह भी ज्ञानी है लेकिन इनका ज्ञान लूटने के लिए है। समाज को धोखा देने वाले , जनता को भ्रमित करने वाले तब भी थे आज भी है , राम पहले भी लड़ रहे थे आज भी लड़ रहे है.
मनोज तिवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की आज सभी धर्मो का सम्मान करने वाला कोई है तो वह पीएम नरेंद्र मोदी है, स्टालिन के बेटे का सनातन पर बयान देने वाले के पीछे राहुल गांधी को बताया।राहुल गांधी हमास की बात नहीं करके फिलिस्तीन की बात करते है लेकिन भारत का मुसलमान आतंकवाद नही चाहता है,भारत का मुसलमान देश को पसंद करता है, यही कारण है कि पाकिस्तान से आकर कसाब भारत में आतंकी घटना करता है.
मनोज तिवारी ने कहा की परशुराम क्षत्रिय कुलद्रोही नही थे,
उन्होंने दशरथ पुत्र राम को आशीर्वाद दिया था, जो आशीर्वाद दे सकता है वह क्षत्रिय कुलद्रोही कैसे हो सकता.
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन मजबूत हुआ है, सनातन की मजबूती को देख कर घबराए लोग सनातन पर प्रहार कर रहे है, सनातन पर चोट करने वाले लोगो की जो थोड़ी बहुत जमीन बची थी वह भी खिसक चुकी , मनोज तिवारी ने सनातन पर प्रहार करने वालों को सांकेतिक चेतावनी दी की सनातनी कृष्ण के वंशज है जो 99 गाली तक शह लेते है लेकिन 100 गाली पर गला भी काट देते है,
श्रीराम के चरित्र का अभिनय कर रहे राहुल भूचर ने कहा की मुझसे ज्यादा कोई भाग्यशाली नहीं होगा जो भगवान राम की जन्म स्थली पर श्रीराम का किरदार निभा रहा है।
यह भी पढ़ें।
डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नाम के आगे लिखा सर्वेंट bjp ने किया पलटवार