चौसा प्रखंड मुख्यालय कार्यालय के गेट पर राजद कार्यकर्ताओं ने पार्टी के आह्वान पर मंगलवार को प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का किया गया। इस दौरान रजत प्रखंड अध्यक्ष सीमा गुप्ता ने सरकार की निशाना साढ़ते हुए स्मार्ट मीटर को गरीबों का आर्थिक दोहन और शोषण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह गरीबों पर अत्याचार है बिहार में दलित ,गरीब दबे कुचले जो दिन-रात मजदूरी करके जीवन वसर करते हैं वे स्मार्ट मीटर को कैसे रिचार्ज कर पाएगा। उनके घर बिजली कट जाएगी, फिर जमाने के लिए सरकारी कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ेगा, यह अंग्रेजी हुकूमत करने वाली बात हो गई। वही युवा पर राजद प्रखंड अध्यक्ष फारूक अली ने कहा कि सरकार द्वारा दिन प्रतिदिन गरीबों पर ही अत्याचार किया जा रहा है स्मार्ट मीटर इस इलाके में जरूरत ही नहीं था, वही युवा रजत नेता मुन्ना पासवान, पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटिल ने स्मार्ट मीटर को गरीबों का खून चूसने वाला यंत्र बताया। धरना प्रदर्शन में पहुंचे प्रखंड सचिव आशुतोष सूरज और राजद नेता अजय यादव नेता ने भी स्मार्ट मीटर के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की, प्रखण्ड प्रवक्ता वीरेंद्र वीरू ने स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए कहा कि अगर इस इस इलाके से नहीं हटाया गया तो वे लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से सच्चिदानंद चौधरी, अमित कुमार डॉन, आशीष कुमार जॉन, अमोल यादव आदि मौजूद थे।
Mpnews.live के लिए शहंशाह कैफ की रिपोर्ट