मध्यप्रदेश के भोपाल-छिंदवाड़ा में एक बार फिर एनआईए और एटीएस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी और तेलंगना एटीएस की टीम ने भोपाल और छिंदवाड़ा में कई ठिकानों पर दबिश दी है।
मध्यप्रदेश में NIA-ATS की भोपाल-छिंदवाड़ा में कई ठिकानों पर दबिश, 11 संदिग्ध आतंकी गिरफ्त में, HUT से कनेक्शन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही टीम द्वारा हिरासत में लिए गए इन युवकों का आतंकी कनेक्शन होने का अंदेशा है। संगठन हिज्ब-उत- तहरीर (HUT) से जुड़े होने के पक्के सबूत एनआईए और एटीएस को मिले थे, जिसके बाद मध्य प्रदेश में बड़ा एक्शन लिया गया।
जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र से चार युवकों को हिरासत में लिया गया। उनके पास बड़ी मात्रा में कथित तौर पर देश विरोधी सामग्री भी मिली है। जवाहर कॉलोनी और बाग फरहत अफजा में भी कार्रवाई की गई। इस एक्शन की लोकल पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
सूत्रों के अनुसार कट्टरपंथी संगठन HUT के 16 लोगों को अब तक हिरासत में लिया गया है, जिनमें भोपाल और छिंदवाड़ा के 11, वहीं तेलंगाना के 5 संदिग्ध शामिल है। ख़ास बात यह है कि एमपी से पकड़े गए संदिग्धों में भोपाल गैस त्रासदी की एक एक्टिविस्ट का बेटा मोहम्मद वसीम भी इन संदिग्धों में शामिल है। ख़ुफ़िया तौर पर अब हिरासत में लिए गए युवकों के सहयोगियों पर भी नजर रखी जा रही है।
खतरनाक संगठनों में से एक है इस्लामी संगठन हिज्ब उत तहरीर
इस्लामी संगठन हिज्ब उत तहरीर सबसे खतरनाक कहे जाने वाले आतंकी संगठन आईएसआईएस से भी ज्यादा खतरनाक है । इस दायरा सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि करीब 50 देशों तक है। आशंका है कि NIA और ATS ने जिस युवकों को पकड़ा है, वे राजधानी भोपाल और छिंदवाड़ा से कट्टरपंथी इस्लामिक गतिविधियों को कथित तौर पर संचालित कर रहे थे। हालांकि एनआईए की पूछताछ के बाद इनके नेटवर्क की अन्य गतिवधियों का भी खुलासा हो सकेगा।
ये भी पढ़ें।
MP Doctors Strike: 3 मई से हड़ताल पर रहेंगे प्रदेश के 15 हजार सरकारी डॉक्टर