मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके है। मध्य प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी ने सत्ता हासिल की है। प्रचंड बहुतम के साथ बीजेपी छटवी बार जनता ने ताज पहनाया है।
लेकिन इस चुनाव में शिवराज के कई मंत्री को हार का मुंह देखना पड़ा। इतना ही नहीं प्रदेश के गृहमंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा भी इस विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि चुनाव हारने के बाद नरोत्तम मिश्रा ट्रेन से दतिया से भोपाल रवाना हो रहे थे। इसी दौरान नरोत्तम मिश्रा अपने शायराना अंदाज में दिखे। भोपाल स्टेशन पर उतरने से पहले वे अपने समर्थकों के सामने कहते हैं कि इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर, तेरी जीत से ज्यादा चर्चे मेरी हार के हैं। बता दें कि पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को पराजय विधानसभा चुनाव में मिली है। नरोत्तम दतिया से कांग्रेस के उम्मीदवार राजेंद्र भारती से 8800 वोट से हार गए।