
Mpnews: भिंड के जिला अस्पताल में तैनात 23 वर्षीय नर्स की गुरुवार शाम उसी अस्पताल में काम करने वाले वार्ड बॉय ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भिंड के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने फ्री प्रेस को बताया कि भिंड निवासी आरोपी रितेश शाक्य (28) ने भिंड निवासी नेहा चंदेला (23) पर उस समय गोली चला दी जब वह अस्पताल में ड्यूटी पर थी.
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और उसने वारदात में इस्तेमाल देशी पिस्टल (कट्टा) भी पास की झाड़ी में फेंक दिया।
एसपी ने कहा, प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी है। जो शादीशुदा है, पिछले तीन साल से नर्स के साथ रिलेशन में था। हाल ही में नर्स का झुकाव किसी और शख्स की तरफ था। इससे आरोपी भड़क गया और कुछ दिन पहले उसकी नर्स से तीखी नोकझोंक भी हुई थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हत्या का हथियार जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें-