
Mp Latest News-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया की है कि इस माह के अंत तक प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी का ग्राफ शून्य करना है, जिससे अगले माह 1जून से प्रदेश में जन-जीवन सामान्य कर सकें तथा काम धंधे फिर से सुचारू रूप से चालू हो सकें। राज्य के सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में एग्रेसिव टेस्टिंग करें। कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग करें तथा माइक्रो कंटनमेंट जोन बनाएं।
कोरोना के एक-एक मरीज को ढूंढ़ निकालें, उसका इलाज करें तथा कोरोना संक्रमण को पूरी तरत समाप्त करें।प्रदेश में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया जाता है। इस बीमारी के उपचार की अच्छी से अच्छी व्यवस्था हो, जिन मरीजों का ऑपरेशन हुआ है, उन्हें इंजेक्शन ‘एम्फोटैरिसिन बी’ मिल जाए, यह सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग सहित सभी प्रभारी मंत्री, प्रभारी अधिकारी तथा संबंधित उपस्थित थे।
Read Also-
Health Ministry India कोविशील्ड टीका लगवाने के बाद blood clot के 12 लक्षण,निर्देश जारी किए गए।