सागर/ कचहरी स्थित जिला शिक्षा केंद्र परिसर में “सांसद संवाद केंद्र” में आए लोगों की हर तरह की समस्याओं को सांसद श्रीमती डॉक्टर लता वानखेड़े ने सुना और संबंधित अधिकारियों को फोन लगाकर समस्या समय सीमा में हल करने के निर्देश दिए ! इससे पहले भाजपा के सदस्यता अभियान की श्रृंखला में उपस्थित लोगों को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया गय!
श्रीमती वानखेड़े ने कहा भाजपा हमारा परिवार है और इस परिवार से जुड़कर हम शहर, जिला, प्रदेश और देश की विकास में सहायक बन सकते हैं! भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हरिराम सिंह ठाकुर ने अभियान का नंबर सक्रिय होते ही सभी लोगों से अपील की ज्यादा से ज्यादा लोग भाजपा परिवार से जुड़े ! उन्होंने कहा सांसद श्रीमती वानखेड़े को जो 25000 भाजपा के सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है हम सबको मिलकर इस दिशा में कार्य करना होगा ! इसके अलावा उमेश केवलारी मनीष नेमा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी ने सदस्यता अभियान पर प्रकाश डाला
इस मौके पर बुनियादी सुविधाएं मांगने के अलावा अन्य कई प्रकार की समस्याएं श्रीमती वानखेड़े के समक्ष आई जिन्होंने हर शिकायत को गंभीरता से सुनकर अफसर को उन्हें हल करने के निर्देश दिए!
पीआरओ विपिन दुबे ने बताया सांसद श्रीमती वानखेडे जब भी सागर में रहेगी “सांसद संवाद केंद्र” में दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक जनता की समस्याएं सुनेंगी!