सागर I प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर संदीप जी. आर. ने निर्देश दिए थे कि आवेदनकर्ता का आवेदन निःशुल्क टाइप किया जाए। इसके पूर्व आवेदक बाहर से आवेदन टाइप करा कर लाते थे किंतु अब कलेक्टर कार्यालय में ही निःशुल्क आवेदन टाइप किए जाने लगे हैं। इस सुविधा का अब तक 140 लोग लाभ ले चुके हैं।
जनसुनवाई में जिले भर से आए व्यक्तियों ने बताया कि कलेक्टर संदीप जी. आर. की यह पहल सराहनीय है और इस पहल से हम लोगों के सैकड़ों रुपए बचने लगे हैं। हितग्राहियों ने बताया कि पहले हमें आवेदन टाइप करने वालों को 50-50 रुपए देना पड़ते थे परंतु अब कलेक्टर कार्यालय में ही निःशुल्क आवेदन टाइप हो जाते हैं जिससे अब हम सभी के पैसे बचने के साथ-साथ बड़ी सुविधा हो गई है।