मोहदा पुलिस ने फरार आरोपी को धर दबोचा
पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में टीम बनाकर कुंदन ढाना देसली मे दबित दी गई।
दामजीपुरा /बैतूल जिले के थाना मोहदा के अपराध क्र. 230/2022 धारा 191,192,341,294,427,34 भादवि 34(2) आबकारी एक्ट में फरार आरोपीयो की तलाश पतारसी हेतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय तथा एसडीओपी महोदय भैंसेदही के निर्देशन मे गठीत टीम थाना प्रभारी थाना मोहदा व्हीपी मोर्य, प्रआर 327 सचिन माहोरे, आर 704 सुरेन्द्र धुर्वे, आर 126 रमेश चौहान, आर 412 अजय डोंगरे सेनिक 177 अशोक नरें के प्रयासो से टीम बनाकर कुंदन ढाना देसली मे दबित दी गई। दिनांक 31.01.2025 के सुबह दबिश दी गई जहाँ आरोपीगण 1. राकेश जैसवाल पिता सुरजप्रसाद जैसवाल उम्र 44 साल निवासी कुंदनढाना देसली 2. दिपक मुंडे पिता लच्छु मुंडे जाति गौली उम्र 25 साल निवासी कुंदनढाना देसली 3. कपिल पिता राजेन्द्र आर्य उम्र 29 साल निवासी ग्राम मोहदा को घेराव कर पड़का जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया। जिन्हे अपराध धारा सदर मे गिरफ्तार कर उनके परिजनो को दी गई। बाद श्रीमान जेएमएफसी महोदय के न्यायालय मे पेश करने हेतू रवाना किया गया। पुर्व मे दिनांक उक्त प्रकरण में संलिप्त आरोपी विनय पिता सुनील आर्य उम्र 24 साल निवासी ग्राम हिड़ली थाना चिचोली से गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय भैंसेदही पेश किया गया था जो वर्तमान मे जिला जेल बैतूल मे निरुध्द है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विष्णु प्रसाद मोर्य, सउनि बलीराम बम्हनेले, सउनि राज पहाडे, प्रआर 327 सचिन माहोरे, महिला प्रआर 420 गायत्री पन्दे, चालक प्रआर 630 भारतेन्द्र आरसे, आर 704 सुरेन्द्र धुर्वे, आर 126 रमेश चौहान, आर 412 अजय डोंगरे सेनिक 177 अशोक नरें की भुमिका सराहनीय रही है।