मधेपुरा जिला के फुलौत में बुधवार को मुहर्रम का पर्व हिंदू मुस्लिम भाईचारे के साथ सादगी पुर्ण तरीके से मनाया गया। इस दौरान फूलौत कमेटी ने मुहर्रम को लेकर मुगल काल से चली आ रही प्रथा का अनुसरण करते हुए हजरत इमाम हुसैन के बलिदान को याद किया। इस अवसर पर कई अखाड़ों के द्वारा मुहर्रम का जुलूस निकाला गया जो फूलौत जुलूस मुख्य बाजार होते हुए फुलौत पश्चिमी पंचायत इस्थित गुल्ली टोला, धूमेश्वर महादेव मंदिर मार्ग सहित फुलौत के डाकबंगला चौक में करतब दिखाने के साथ ताजिया और निशान के साथ मातमी जुलूस निकाला गया। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लेकर जगह-जगह लाठी-डंडे और पारंपरिक हथियार से आकर्षक खेल का प्रदर्शन किया। ढोल-नगाड़े की धून पर युवक एक से बढ़ एक खेल का प्रदर्शन कर लोगों को आकर्षित किया। इस दौरान हुसैन इब्ने अली के दीवाने पायकी नंगे पांव या हुसैन, या हुसैन की सदा बुलंद करते हुए इमामबाड़ों का भ्रमण करते नजर आए। फुलौत के मुहर्रम मेले कमेटी द्वारा ताजिया के साथ निकले गए इस जुलूस में सदस्यों ने लाठी, भाला, तलवार, के साथ आतिशबाजी आदि से खेल दिखाये। मुहर्रम के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी दिखाई दे रहा था। जगह जगह सुरक्षा के इंतजाम थे मुहर्रम की दशवीं तारीख मजहबे इस्लाम में बड़ा ही मुकद्दस दिन हैं। दशवीं मुहर्रम को अल्लाह ताअला ने हजरत आदम अलैहिस्सलाम की तौबा कबूल की। इसी दिन हजरत नूह अलैह. की किशती यूदी पहाड़ श्रीलंका में सही सलामत पहुंची। इसी तारीख को हजरत इब्राहिम अलैह. पैदा हुए। हजरत ईसा मसीह को इसी दिन अल्लाह ने आसमान में उठा लिया। हजरत मूसा अलैह. को अल्लाह ने इसी दिन फिरऔन के जुल्म से निजात दिलाई और फिरऔन के लश्कर को दरिया-ए-नील में गर्क कर दिया। इसी दिन यूनुस अलैह. को अल्लाह ने 40 दिन बाद मछली के पेट से जिंदा बाहर निकाला। इसी तारीख को नबी-ए- अकरम हजरत मोहम्मद सल. के प्यारे नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैह. को यजिदी लश्कर ने कर्बला के मैदान में शहीद कर दिया । मौके पर मेला मालिक नजीर आलम, मेला अध्यक्ष आसिफ खान, मुखिया बबलु रिसिदेव, समिति सुभाष यादव, मजहर इमाम, मोहम्मद अजहर, Mpnews.लाइव के संवादाता शहंशाह कैफ,डॉक्टर हफीजुर्रहमान, नाज़ो उस्ताद, मुशहरू उस्ताद, पंचानंद राय, ननकू खान, मो. अब्बास, सहित फुलौत के थाना अध्यक्ष सहित चौसा के कइ सारे पदाधिकारी मौजूद थे।
हिंदू मुस्लिम भाईचारे के साथ फुलौत में सादगी से मनाया गया मोहर्रम
मधेपुरा जिला के फुलौत में बुधवार को मुहर्रम का पर्व हिंदू मुस्लिम भाईचारे के साथ सादगी पुर्ण तरीके से मनाया गया। इस दौरान फूलौत कमेटी ने मुहर्रम को लेकर मुगल काल से चली आ रही प्रथा का अनुसरण करते हुए हजरत इमाम हुसैन के बलिदान को याद किया
Gulfraz Sheikh
Gulfraz Sheikh इस समय mpnews.live के साथ Bureau Chief तौर पर जुड़े हुए हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 3 वर्षों का अनुभव है। Allindiaupdate.com , GS HELP WORLD,सहित कई संस्थानों में अहम पद पर रहे। ग्राउंड और रिसर्च स्टोरी पर रिपोर्टिंग में माहिर माने जाते हैं। राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर खासी पकड़ रखते हैं। TV News के लिए शो बनाने में EXPERT है Gulfraz Sheikh को डिजिटल माध्यम में दिलचस्पी और सीखने की प्रबल इच्छा इन्हें MP NEWS LIVE तक खींच लाई।