सागर/ महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने शुक्रवार को भोपाल प्रवास के दौरान म.प्र. के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर ने मुख्यमंत्री जी को सागर नगर की जलप्रदाय व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए राजघाट बांध की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने हेतु स्वीकृति प्रदान करने तथा मुख्यमंत्री जी की घोषणानुरुप सागर में अतिशीघ्र एयरपोर्ट का निर्माण प्रारंभ कराने का आग्रह किया। तब तक पीएमश्री पर्यटन सेवा के तहत 8 सीटर विमान की हवाई सुविधा जल्द से जल्द सागर से भी शुरू कराने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट,एमआईसी सदस्य राजकुमार पटेल, सोमेश जड़िया, युवा भाजपा नेता रिशांक तिवारी उपस्थित थे।
BREAKING NEWS
किला मजदूर यूनियन के महामंत्री समीर बाजपेई साथियों संग पहुंचे बुंदेलखंड के केदारनाथ जटाशंकर धामबैतूल में प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के जिला कार्यालय का भव्य शुभारंभ। राकेश सिंह ने संभाला जिला अध्यक्ष का पदभारश्री सिद्ध धाम गढ़पहरा मंदिर में श्री भक्त रामायण मंडल द्वारा सम्पूर्ण सुंदरकांड एवं ध्वज चढ़ाया गया व हनुमान चालीसा वितरित किए गए।बिना फिटनेस संचालित 1 स्कूल बस जप्त कीद एसोसिएशन ऑफ वी क्लब्स ऑफ़ इंडिया डिस्ट्रिक्ट 323 जी 2 वी क्लब सागर प्रगति जुलाई माह की बैठक संपन्न हुई
Contact us
Download App

Follow us on
© 2024 Copyrights Reserved | Mp News | Hosted by Webmitr Digital Services Pvt. Ltd.