सागर । शहर में घूमती हुरियारों की टोलियां सौम्य और शांत वातावरण के बीच चलता संगीतमय हास्य कवि सम्मलेन जब मार्किट के नीचे से गुजर रहे लोगो ने आवाज़ सुनी तो उनसे रहा नहीं गया और खिचे चले आये कवि सम्मलेन में
मनवानी फिल्म्स सिंधु संस्कार द्वारा आयोजित संगीतमय हास्य कवि सम्मलेन 2025 का गुजराती बाजार नगर निगम मार्किट के प्रथम तल पर मनवानी फिल्म स्टूडियो में इस तेईसवें वर्ष में विशाल हास्य व्यंग एवं देश भक्ति से ओत प्रोत रचनाओ से सराबोर संगीतमय हास्य कवि सम्मलेन का आयोजन रस की फुहारों के साथ प्रारम्भ हुआ । माँ सरस्वती, भगवान् हनुमान जी एवं साई बाबा, झूलेलाल जी के जयघोष के साथ डॉ.सुरेशचंद रावत, शैलेश केशरवानी, कवि हरगोविंद विश्व, राजेश मनवानी, अनिल गंगवानी, डॉ.गजाधर सागर ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम का सफल सञ्चालन एड. महेश नेमा ने किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि शैलेश केशरवानी ने कहा कि रंगपंचमी पर सिन्धु संस्कार एवं मनवानी फिल्म्स के डायरेक्टर राजेश मनवानी द्वारा आयोजित यह अदभुद कवि सम्मेलन मध्य प्रदेश सहित राष्ट्रीय स्तर पर हास्य व्यंग की छठा बिखेरकर रंगो से सराबोर करता है।
कवि हरगोविंद विश्व की अध्यक्षता आचार्य पंडित महेश दत्त त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि ने अपनी रचना चमत्कार को देखकर उतर गया उन्माद जल गई होलिका आग में बचा भक्त प्रहलाद । साथ में अतिथि डॉ. गजाधर सागर, डॉ.सुरेशचंद्र रावत, आयोजक राजेश मनवानी ने सभी कवियों का स्वागत किया । सरस्वती वंदना एवं साई बाबा का भजन, सरस्वती वंदना नलिन जैन ने प्रस्तुत किया । सर्वप्रथम राजेश मनवानी एवं नवीन मोटवानी ने होली रंगपचमी पर कविता पाठ किया और कहा की यह तेइसवां आयोजन सभी के दिलों को आनंदित करने वाला है । डॉ. सुरेशचंद रावत ने चुट्किले अंदाज़ में गीत सुनाया, आदर्श दुबे ने होलीऔर देश भक्ति के ऊपर सन्देश देते हुए शहर शायरी सुनाई, पूरन सिंह राजपूत ने चौखड़िया शन्द, हरगोविंद विश्व ने अध्यक्षता करते हुए उनके बिना सखी री फागुन नहीं भाए रचना सुनाई, मणिदेव सिंह ठाकुर ने बुंदेली गीत, डॉ, गजाधर सागर ने फागुनी गीत, निर्मल भोले ने पिया घरे तो है ही नैया की से खेले फाग, वृंदावन राय सरल ने होली आधारित गीत, राजू चौबे, के एल तिवारी अलबेला, संतोष भट्ट, चंपक भाई, अनिल गंगवानी, राजेंद्र सोनी, रमेश राजपूत, शंकरलाल मोटवानी, अनिल गंगवानी, मनोहर धामेचा ने गीत गजल सुनकर मंत्र मुग्ध किया आभार राजेश मनवानी ने माना इस अवसर पर इंद्रलाल नागदेव, उमेश समैया, पवन जैन सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे ।
BREAKING NEWS
उप निरीक्षक रेडियो श्री दशरथ सिंह सुमन को “अति-उत्कृष्ट सेवा पदक” से किया जाएगा सम्मानितBetul News सतलोक आश्रम बैतूल में अनोखा (रमैनी) विवाह समारोह: बिना दहेज, बिना तामझाम के 4 जोड़े बने जीवनसाथीहरदी टोला चंदा में पति ने की पत्नी की हत्या, घरेलू विवाद बना मौत की वजहश्यामली उपन्यास में मानवीय संवेदनाओं का जीवंत चित्रण – निधि जैन सामाजिक उपन्यास लिखने के लिए जरूरी है समाज को पढ़ना – डॉ (सुश्री) शरद सिंहसांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियां हुईं रद्द
Contact us
Download App

Follow us on
© 2024 Copyrights Reserved | Mp News | Hosted by Webmitr Digital Services Pvt. Ltd.