सागर। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप के नेतृत्व में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन को अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय के माध्यम से पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट की विशेष मांग के साथ ही पत्रकारों की 21 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा।
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष 1 मई (मजदूर दिवस) को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ पूरे प्रदेश में पत्रकारों के हक अधिकारों, एवं पत्रकारों पर बेवजह की जाने वाली प्रताड़ना, तथा फर्जी मुकदमों को लेकर हमेशा संघर्ष करता रहा है। इसी तारतम्य में आज सागर कलेक्टर को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ साग़र जिले के सदस्यों ने जिला अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे मुख्य रूप से साकेत जैन, अजय श्रीवास्तव, आदित्य यादव,उमेश यादव, प्रमोद राजपूत, अतुल अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, अमित मिश्रा (अथर्व), भूपेंद्र ठाकुर, अर्पित सेन, सोनू कुशवाहा, सीताराम पलैया, महेश भाई, महेंद्र राज,अनुराग विश्वकर्मा, रामावतार पटेल, जितेंद्र साहू, चंद्रेश यादव, ब्रह्म दत्त दुबे, राजेश पवार, सुश्री वंदना तोमर, ज्योति शर्मा, राजेश पाराशर, शरद श्रीवास्तव, प्रदीप जाटव, नितिन साहू गढ़ाकोटा, शुभम साहू, धर्मेंद्र हज़ारी राहतगढ़,मनोज तिवारी बरोदिया, त्रिवेन्द्र जाट,निखिल सोंधिया देवरी, विनोद जैन सुरखी, अभिषेक रजक, आनंद रजक बांदरी , प्रकाश जैन शाहगढ़,दीपक सरवरिया,सुधीर श्रीवास्तव, बण्डा,राजेश रजक, राहुल रजक मकरोनिया, अनिल वर्मा, सुनील लड़िया सहित साग़र जिले के सभी ब्लाक अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
BREAKING NEWS
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी कल 20 जून को सागर प्रवास पर रहेगेंस्तुति पांडे का नीट में चयन स्तुति ने पुनःकिया गौरान्वित,10वी सीबीएसई की जिला टॉपर,12वी में प्राप्त किए 92.2%महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेंटकर राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने, 8 सीटर विमान एवं एयरपोर्ट निर्माण शुरू कराने का आग्रह कियाबैतूल स्वास्थ्य विभाग को मिला नया नेतृत्व, डॉ. मनोज हुरमाड़े ने संभाला सीएमएचओ का पदभारबैतूल जिले के भीमपुर जनपद सीईओ चौहान ने की पत्रकार से बदतमीजी, पद के नशे में चूर अधिकारी ने पार की सारी हदें
Contact us
Download App

Follow us on
© 2024 Copyrights Reserved | Mp News | Hosted by Webmitr Digital Services Pvt. Ltd.