मधेपुरा: – आरक्षी अधीक्षक मधेपुरा के दिशा निर्देश पर बीते शुक्रवार को चौसा थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पुलिस के द्वारा चलाया गया विशेष छापेमारी अभियान, इस अभियान में लगभग ढाई हजार लीटर कच्ची शराब को किया नष्ट किया गया।
चौसा के थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर मुमताज अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में चौसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लौआलगान पंचायत में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इसमें गुप्त सूचना मिली थी कि शराब उत्पादन का कार्य बड़े पैमाने पर किया जाता है इसी आधार पर छापेमारी की गई, जहां विभिन्न घर, बाग, बगीचे, खेत व अन्य जगहों पर छापेमारी करके अलग-अलग जगह पर से लगभग ढाई हजार लीटर कच्ची शराब बरामद कर उसे नष्ट किया गया। इसके साथ ही शराब बनाने में प्रयोग किए गए सामग्रियों को भी पुलिस के द्वारा नष्ट किया गया।
MP NEWS LIVE के लिए शहंशाह कैफ की रिपोर्ट