भंडारा खाने गए संविदा लाइनमैन की बाइक चोर उठा ले गए, काफी खोजबीन करने के बाद जब बाइक नहीं मिली तो पीड़ित लाइनमैन ने पट्टी कोतवाली में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
पट्टी नगर वार्ड नंबर 2 के रहने वाले गंगा प्रसाद यादव पुत्र रामराज यादव की टीवीएस मोटरसाइकिल UP44AE6843 को लेकर वह शनिवार की शाम को पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सुभवा गांव में शिव मंदिर पर आयोजित भंडारा में शामिल होने के लिए गए थे। वह अपनी बाइक शिव मंदिर के समीप ही खड़ी कर दिए। थोड़ी देर में जब वह भंडारा खाकर लौटे तो बाइक नहीं मिली। आसपास के लोगों से पूछताछ तथा काफी खोजबीन करने के बाद जब बाइक का कुछ नहीं पता चला तो इस संबंध में पट्टी कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।
दीपक बरनवाल
तहसील पत्रकार पट्टी
एम० पी० न्यूज़