मध्य प्रदेश में भाजपा की मोहन यादव सरकार बनने के बाद प्रदेश की लाडली बहना योजना को लेकर कशमकश का माहौल था कि यह योजना चालू रहेगी या बंद हो जाएगी।
विधानसभा सत्र के दौरान इस योजना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर सवाल भी खड़े किए, लेकिन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने साफ शब्दों में कहा कि प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी से लेकर किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा हमारे पास पर्याप्त धनराशि है।
पिछले महीने दिसंबर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के खाते में 10 तारीख को राशि ट्रांसफर की थी इसके बाद अब जनवरी महीने को लेकर महिलाओं में खास जिज्ञासा थी कि लाडली बहन योजना का पैसा अब कब खाते में आएगा इसे लेकर महिला बाल विकास मध्य प्रदेश ने समस्त जिलों को आदेश जारी किया है।
आदेश में महिला बाल विकास आयुक्त ने कहा कि उक्त भुगतान के संबंध में विस्तृत निर्देश संचनालय के पत्र क्रमांक मबावि/LBY/2023-24/398 द्वारा पूर्व में दिए जा चुके हैं। ताज अनुसार प्रत्येक जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दिनांक 8 जनवरी 2024 को प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अपने जिले के पंजीकृत अंतिम रूप से पात्र हितग्राहियों की सूची के आधार पर पोर्टल में अपने लॉग इन से ई पेमेंट हेतु इलेक्ट्रॉनिक्स स्वीकृति आदेश एवं डिजिटल साइंस इलेक्ट्रॉनिक भुगतान आदेश पोर्टल के माध्यम से भुगतान हेतु बैंक को अनिवार्य: प्रेषित करेंगे, जिससे कि बैंक द्वारा खाते में अग्रिम जमा राशि में से हितग्राहियों के खाते में राशि का अंतरंग दिनांक 10 जनवरी 2024 को किया जा सके।
लाडली बहना योजना का उद्देश्य
बता दे लाडली बहना योजना, जो 5 मार्च 2023 को शुरू हुई, महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें बेहतर भविष्य की दिशा में मदद करने का उद्देश्य रखती है। यह योजना महिला शिशु के समूचे विकास में सहायता करने के लिए डिज़ाइन की गई है और उच्च शिक्षा से लेकर विवाह और उद्यमिता शिक्षा तक कई क्षेत्रों में वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
शूरू में 1000 बाद में 1250 रुपये की थी राशि
मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाले मासिक भत्तों में वृद्धि का ऐलान किया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 27 अगस्त को यह घोषणा की थी कि सरकार ने महिलाओं को मिलने वाले मासिक भत्ते को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 1,250 रुपये करने का निर्णय किया है।
मुख्यमंत्री लड़की बहना के संबंध में आदेश।
