चौसा थाना क्षेत्र के अरजपुर पश्चिमी पंचायत के भटगामा में हुई चाकूबाजी में घायल युवक का इलाज भागलपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है जहां वह अपनी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। जो अब न्याय के गुहार लगाने के लिए पुलिस के शरण में अपना फरियाद सुना रहे है चौसा थाना में दिए गए आवेदन में घटना के संदर्भ में बताया गया कि अरजपुर पश्चिमी पंचायत के भटगामा निवासी कुमोद कुमार यादव 06 मई को संध्या के करीब आठ बजे में अपने घर जा रहा था इसी दौरान रास्ते में उन्हें रोक कर गांव के ही युवक ने चाकू मार कर घायल कर दिया तथा उससे मेट्रोला कंपनी का किपेड मोबाइल तथा दस हजार रुपए नकदी छीन लिया। बताया जा रहा है कि पीड़ित कुमाेद कुमार यादव दस कट्ठा जमीन लीज पर लेकर मुर्गा फॉर्म चला कर परिवार का जीवन यापन करता था उसी मुर्गा फॉर्म से कुछ दिन पहले एक एचपी का समरसेबुल ( मोटर) चोरी हो गया था जिस कारण शक के आधार पर उन्होंने गांव के युवक से इस संबंध में पूछताछ इसलिए किया था की उक्त युवक का फॉर्म का आना जाना लगा रहता था पूछताछ से नाराज युवक ने फॉर्म से वापस 06 मई को रात्रि में करीब आठ बजे घर जा रहे थे जहां पूर्व अपने घर के पास मौजूद आरोपी युवक ने उन्हें दाहिने तरफ पेट में चाकू मार कर घायल कर दिया और मोबाइल,नकदी सही गले से सोने का चकती छीन लिया।घटना के बाद आसपास के लोग और परिजन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती करवाया गया जहां से प्राथमिकी उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भागलपुर रेफर कर दिया।
और वहां से भी चिकित्सक ने उन्हें रेफर कर दिया जिसका वर्तमान में भागलपुर स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है जो घटना के बाद से अबतक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।इस बाबत पीड़ित ने भागलपुर जिले के सबौर थाना में अपना फर्द बयान दर्ज कराते हुए चौसा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इस बाबत थानाध्यक्ष मुमताज अंसारी ने बताया कि पीड़ित का फर्द बयान प्राप्त हुआ है प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी ।