सागर/ दिनांक- 31/10/24 को दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यकता पडने पर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 14-00 बजे तक, सभी तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का कटरा क्षेत्र में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित किया जा सकता है, संभावित भीड को देखते हुये वाहनों के प्रवेश प्रतिबंध को अतिरिक्त समय के लिये बढ़ाया भी जा सकता है।
प्रतिबंधित वाहन तीन मढ़िया, एलिवेटेड कोरिडोर, राधा तिराहा, अप्सरा टॉकीज, विजय टॉकीज, मोतीनगर तिराहा, राहतगढ़ बस स्टैण्ड वनवे से कटरा की ओर प्रवेश नही कर सकेगें, इसके अतिरिक्त तीन बत्ती से कटरा मस्जिद तक सड़क के दोनो ओर किसी भी प्रकार के वाहन की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी।
यातायात पुलिस शहर के समस्त नागरिकों से यह अनुरोध करती है कि उपरोक्त मागों से अपने तीन पहिया, चार पहिया (आटों, आपे, लोडिंग वाहन, पिकप, कार) इत्यादि वाहनों का प्रवेश उक्त स्थानों से नही करेगें। तीन बत्ती से कटरा मस्जिद तक जो भी चार पहिया वाहन पार्क किये गये है उन्हे तत्काल हटाकर निजी पार्किंग स्थलों पर पार्क किया जाना सुनिश्चित करे अन्यथा ऐसे वाहनों को क्रेन से हटवाया जावेगा जिससे वाहन में होने वाली संभावित क्षति की जिम्मेदारी वाहन मालिक की होगी।
यातायात पुलिस सागर