Kamalnath ने एक बार फिर विवादित बयान देकर राजनीतिक गलियारों के हवा गरम कर दे हे कोरोना वायरस के एक वेरिएंट को भारत का कहने की वजह से भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अब नया बयान दिया है कि भारत महान नहीं, बदनाम है। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों पर सभी देशों ने बैन लगा दिया है। उन्होंने इसके लिए केंद्र की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
भारत देश इस समय कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी से लड़ रहा हे और नेता राजनीति करने में लगे हैं।देखने को मिल रहा हे के है लड़ाई कोरोना से हट कर कांग्रेस vs भारतीय जनता पार्टी की बन गयी हे।आये दिन नेता नए बयान दे रहे हैं ऐसी ही एक बयान कांग्रेस नेता Kamalnath ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में दिया, ”मैं तो कह रहा हूं भारत महान नहीं, भारत बदनाम है। सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते हैं।
मैंने तो उस दिन कहा था उज्जैन में कि जो टैक्सी चलाते हैं अपने देश के लोग बाहर, मुझे तो किसी ने न्यूयॉर्क से फोन किया कि यहां जो भारत के लोग टैक्सी चलाते हैं, उनकी टैक्सी में कोई बैठने को तैयार नहीं है। ऐसा बदनाम किया आपने (मोदी) देश को।”
कमलनाथ ने पहले विदेशों को कोरोना टीकों के निर्यात और अब आयात के केंद्र के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, ”मोदी जी कहते थे हमने कोविड की लड़ाई जीत ली। कहते थे हम विश्व की फार्मेसी हैं। आज कह रहे हैं ग्लोबल टेंडर निकालो। वैक्सीन लाओ।” हालांकि, एक तरफ कमलनाथ कोरोना संक्रमण के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे थे तो सोशल डिस्टेंशिंग की धज्जियां उड़ाते हुए उनके आसपास कई लोग मौजूद थे, जिनमें से कुछ ने मास्क नहीं लगाया था। खुद कमलनाथ का मास्क भी चेहरे से नीचे थे।
राहुल गांधी भी रोजाना एक नया बयान मोदीजी के विरोध में दे रहे हैं देश के जनता को ये समझ नही आ रहा की ऐसे समय में जहां सबको इस महामारी से लड़ने के जरूरत हे वहां सभी पार्टियां अपने छवि सुधरने ओर दोष मढ़ने में व्यस्त हैं।
Read Also-
Madhya Pradesh job fair 2021-सरकार दे रही घर बैठे नौकरी पाने का मौका,जानिए कैसे।