जुन्नारदेव जनपद में भर्ष्टाचार चरम पर है जिसके चलते जुन्नारदेव जनपद की ग्राम पंचायते आज कल सुर्खियों में छाई है कुछ दिवस पूर्व भरष्टाचार के चलते झाँपिया रोजगार सहायक के सेवा समाप्ति हुई थी और गत दिवस भी जिला पंचायत के दिनांक 16/02/2024 व पत्र कमांक / 8021/जिप/सचिव स्था/2024 से मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा सरवनलाल यदुवंशी सचिव ग्राम पंचायत कुकरपानी जनपद पंचायत जुन्नारदेव निवासी ग्राम पंचायत बिलावरकला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया कुकर पानी सचिव सरवन लाल के विरूद्ध केंद्रीय पी जी सेल में दर्ज शिकायत कमांक DORLD/E/2024/0000282 जिसमें शिकायतकर्ता निरुपम बैनर्जी जुन्नारदेव द्वारा सरवनलाल यदुवंशी सचिव ग्राम पंचायत कुकरपानी पर आरोप लगाया गया था कि अपने परिवार के सदस्यो के जॉबकार्ड तैयार करवाना, नाबालिक पुत्री को वयस्क बताते हुए मजदूरी का भुगतान प्राप्त करना,शामिल है व साथ ही पत्नी के नाम से मनरेगा योजना के अंतर्गत हितग्राही मूलक मेढबंधान के दो कार्य एक ही वित्तीय वर्ष में अलग अलग भूमि पर स्वीकृत किये जाने की शिकायत की गई थी ।
उक्त शिकायत की जांच अतिरिक्त कार्यकम अधिकारी मनरेगा एवं लेखाधिकारी (मनरेगा) जिला पंचायत छिन्दवाडा से कराई गई थी व जांच में उक्त शिकायत सत्य पाई गई है एवं गंभीर श्रेणी की आर्थिक अनियमितता किया जाना पाया गया जिसके परिप्रेक्ष्य में सरवनलाल यदुवंशी सचिव ग्राम पंचायत कुकरपानी द्वारा प्रतिउत्तर में संतोषजनक जवाब नही दिए जाने पर सरवनलाल यदुवंशी सचिव ग्राम पंचायत कुकरपानी को मनरेगा योजना के अंतर्गत वित्तीय अनियमितता किये जाने एवं कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर प्रथम दृष्टया दोषी मानकर म०प्र० पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के प्रावधानो के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । निलंबन अवधि में श्री सरवनलाल यदुवंशी सचिव ग्राम पंचायत कुकरपानी का मुख्यालय जनपद पंचायत जुन्नारदेव अटेच किया गया है, व उक्त आदेश भी तत्काल प्रभावशील हो गया अधिकतर मामलों में स्थानीय स्तर पर की जाने वाली जांचो में भर्ष्टाचार सामने नही आता और वंही जिला स्तरीय जांच में शिकायते सत्य पाई जाती है और भर्ष्टाचार के विरुद्ध कार्यवाहीया की जाती है