: MPPSC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश में (ADPO) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
admin
Fri, Jun 11, 2021

MPPSC Recruitment 2021:मध्य प्रदेश (MPPSC) ने असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट प्रॉसीक्यूशन ऑफीसर (ADPO) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार एमपीपीएससी एडीपीओ भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर 17 जून से 16 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर के 92 पद पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों की नियुक्ति 2 साल के प्रोबेशन पर की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 9300 रुपए से 34800 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। वेतन के अलावा 4200 रुपए का ग्रेड पे भी मिलेगा।
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। बता दें कि उम्मीदवारों को राज्य के रोजगार कार्यालय में लाइव रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 450 अंको की होगी। इस पेपर में दो सेक्शन से ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। पहले सेक्शन में मध्यप्रदेश जनरल नॉलेज से 35 सवाल, भारत के जनरल नॉलेज से 10 सवाल, विश्व के जनरल नॉलेज से 5 सवाल होंगे। इस प्रकार पहले सेक्शन में 150 नंबर के 50 सवाल होंगे। जबकि, दूसरे सेक्शन में विषय से संबंधित 300 नंबर के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा को लिखने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट www.mponline.gov.in या www.mppsc.nic.in पर 17 जून से 16 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक
Read Also-
मध्य प्रदेश में आया दक्षिण-पश्चिम मानसून;राज्य के कुछ हिस्सों में ऑरेंज,येलो अलर्ट जारी
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन