दुनिया मे हर रोज कुछ मजेदार व कुछ अजीबों गरीब घटनाएँ होती रहती हैं।अब एक और अजीब और मजेदार खबर सामने आई है जहां एक शख्श ने लगभग 205 करोड़ रुपये की बोली एक सीट के लिए लगाई है।दरअसल जेफ बेजोस(Jeff Bezos) अपने भाई मार्क बेजोस के साथ अंतरिक्ष की सैर पर जा रहें है और उनके बगल वाली सीट के लिए दुनियाभर से बोली लगाई गई।अंत मे एक शख्श ने उनके साथ अंतरिक्ष की सैर करने के लिए 205 करोड़ की बोली लगाकर उस सीट पर बैठने का अधिकार हासिल कर लिया।
दरअसल दुनिया के सबसे अमीर शख्श Jeff Bezos की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन(Blue Origin) अपनी पहली स्पेस फ्लाइट(Space Flight) को अगले महीने संचालित होगी।अब इस स्पेस फ्लाइट में जेफ बेजोस के बगल वाली सीट में सफर करने के लिए दुनियाभर के लगभग 140 देशों के नागरिकों द्वारा दिलचस्पी दिखाई गई थी और इसके लिए बोली लगाई गई थी।सबसे मेंहगी बोली 28 मिलियन डॉलर यानी 205 करोड़ रुपये की लगाई गई थी।
क्या है ब्लू ओरिजिन?
ब्लू ओरिजिन दुनिया के सबसे अमीर शख्श और अमेज़न(Amazon) के मालिक Jeff Bezos की निजि स्पेस कंपनी है जो कि अपनी पहली फ्लाइट अगले माह संचालित करेगी।बेजोस ने बताया कि वह अपने भाई व अन्य एक व्यक्ति के साथ ब्लू ओरिजिन के अंतरिक्षयान न्यू शेफर्ड(New Shepherd) पर सवार होकर अंतरिक्ष की सैर करेंगे।यह अंतरिक्षयान 20 जुलाई को अमेरिका के टेक्सास शहर से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेगा।