दुनिया के सबसे अमीर शख्श और अमेज़न(Amazon) के फाउंडर Jeff Bejos इस वक्त अपनी अंतरिक्ष यात्रा को लेकर काफी चर्चा में है।अभी कुछ दिन पहले ही हमने आपको बताया था कि उनके साथ अंतरिक्ष मे जाने के लिए एक गुमनाम शख्श ने 205 करोड़ में उनके बगल वाली सीट को नीलामी में जीत लिया था।दरअसल अमेज़न के फाउंडर Jeff Bejos 20 जुलाई को अपने भाई व एक अन्य शख्श के साथ अंतरिक्ष की यात्रा पर जाएंगे लेकिन इसी को लेके एक बड़ी अजीब सी खबर सामने आ रही है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल Jeff Bejos अपनी अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजिन(Blue Origin) की पहली अंतरिक्ष उड़ान में अंतरिक्ष की यात्रा करेंगे।उनके इस ऐलान के बाद एक मुहिम चली व कई याचिकाएं दाखिल की गयीं जिसमे ये लिखा था कि Jeff Bejos अंतरिक्ष से वापस न आएं।इस याचिका पर धीरे हज़ारों लोगों ने दस्तखत करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते करीब 75000 से भी ज्यादा लोगों ने जेफ बेजोस को वापस न लौटने दें वाली याचिका पर दस्तखत कर दिए।
जेफ बेजोस,बिल गेट्स व एलन मस्क जैसे लोगों के लिए ये धरती नही
हज़ारों लोगों का मानना है कि अरबपतियों(Billionaires) को धरती और नहीं बल्कि अंतरिक्ष मे ही रहना चाहिए।लोगों का कहना है कि ये धरती जेफ बेजोस,बिल गेट्स व एलन मस्क जैसे लोगों को नही चाहती।
Read Also-अमेरिकी नौसेना ने किया 18000 किलो के बम का परीक्षण,समुद्र में आया भूकंप