JEE Mains 2021 Result: An important news has come out for the students participating in JEE Mains 2021 (JEE Mains 2021) organized by the National Testing Agency (NTA). Actually, NTA has released the JEE Mains 2021 result.
The students who have participated in this examination conducted by the National Testing Agency can check the result of this exam by visiting the official website jeemain.nta.nic.in.
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी इस परीक्षा का रिजल्ट एक क्लिक में चेक कर सकते है। जेईई मेंस 2021 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करने के लिए छात्र इन स्टेप्स का पालन कर सकते है।
JEE Mains 2021 Result: ऐसे चेक करें जेईई मेंस 2021 का रिजल्ट
– सबसे पहले अपने मोबाइल पर गूगल या फिर कोई अन्य ब्राउजर खोलें।
– उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
– उसके बाद नए पेज पर JEE Mains February 2021 Result की लिंक पर क्लिक करें।
– उसके बाद नए पेज पर अपना नाम और अन्य जानकारी डालें।
– उसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– इसे डाउनलोड कर ले या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
JEE Mains 2021 Result: जेईई मेंस 2021 का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि इस साल जेईई मेंस परीक्षा 2021 में भारी बदलाव कर दिये गए है। जेईई मेंस 2021 इस साल 4 बार आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा का पहला भाग फरवरी में हो गया। दूसरा भाग मार्च, तीसरा अप्रेल और चौथा मई 2021 में आयोजित किया जाएगा। वही जेईई मेंस इस साल नई शिक्षा नीति के तहत 13 भाषाओं में आयोजित की गई है। इस परीक्षा में कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य नियमों का पालन किया गया था।