प्रदेश को भ्रष्टाचार और घोटाला के मुह में धकेलने वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की प्रतिज्ञा और सुशासन को स्थापित कर म.प्र. को खुशहाल प्रदेश की श्रेणी में लौने के लिये निरंतर संघर्षरत पूर्व सीएम कमलनाथ आज विशाल नामांकन रैली में सम्मिलित होंगे। जिले के युवा सांसद नकुलनाथ सहित कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता वबड़ी संख्या में आमजन इस विशाल रैली का हिस्सा बनेंगे। शहर के प्रमुख मागों से होकर निकलने वाली इस नामांकन रैली के साथ-साथ छिन्दवाड़ा के विकास पुरुष माननीय कमलनाथ भी चलेंगे।
नामांकन रेलों में सम्मिलित होने के पूर्व सीएम कमलनाथ, नकुलनाथ व श्रीमती प्रियानाथ शहर के छोटी बाजार स्थित नगर शक्तिपीठ बड़ी माता मंदिर व राम मंदिर में पूजन अर्चन कर श्याम टॉकीज क्षेत्र के लिये प्रस्थान करेंगे। विगत 42 वर्षों से जिले व प्रदेश के विकास व हर वर्ग के लिये चितित रहने वाले पूर्व सीएम कमलनाथ की नामांकन रैली में जन-जन जुड़ते जायेंगे और कांरवा बढ़ता जायेगा। रैली में कमलनाथ, नकुलनाथ एवं प्रियानाथ भी उपस्थित रहेगी। चुनाव की आदर्श आचार संहिता का सम्पूर्ण पालन करते हुये नामांकन रेली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुये गुजरेगी और स्थानीय मानसरोवर कॉम्प्लेक्स पहुंचेगी जहा विशाल आमसभा को पूर्व
मुख्यमंत्री कमलनाथव सांसद नकुलनाथ सहित कांग्रेस के अन्य जनप्रतिनिधि सम्बोधित करेंगे । प्रदेश कांग्रेस कमेटी यक्ष कमलनाथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
नामांकन रैली का मार्ग: जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदत जानकारी के अनुसार पात 11 बजे श्याम टॉकीज से विशाल नामांकन रैली प्रारम्भ होगी जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ য सांसद नकुलनाथ सहित काग्रेस के जनप्रतिनिधि व जाबाज कार्यकर्ता सहित आमजन होंगे। श्याम टॉकीज से प्रारम्भ होने वाली चुनाव की आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुये चार फाटक, छोटा तालाब, पुराना पावर हाउस, छोटी बाजार, मेन रोड, गोल गंज, फव्वारा चौक से गर्लस कॉलेज के सामने से होते हुये मानसरोवर कॉम्प्लेक्स पहुंचेगी जहां विशाल आमसभा कर आयोजन किया गया है।
Read more – छिन्दवाड़ा की पातालकोट एक्सप्रेसट्रेन में आगरा के पास धमाके के साथलगी आग